स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 24349 घरों के किया सर्वे, लारवा मिलने पर 215 को नोटिस


ख़बर सुनें

हिसार। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रैपिड फीवर मास सर्वे अभियान के दौरान 24349 घरों की विजिट करने पर 215 लोगों को लारवा मिलने पर चेतावनी नोटिस जारी किए। इन घरों में यदि दोबारा लारवा मिला तो 200 से 2000 रुपये तक का चालान किया जा जाएगा। विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है।
उप सिविल सर्जन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मेजर सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिलेभर में रैपिड फीवर मास सर्वे अभियान के तहत एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों की टीमें घर-घर जाकर बुखार पीड़ित मरीजों की रक्त पट्टिकाएं बनाने का कार्य कर रही हैं। सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की 218 टीमों के द्वारा अभी तक 6162 लोगों की रक्त पट्टी बनाई, जिनमें मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद ने बताया कि अपने घर और आस पड़ोस में पानी इकट्ठा न होने दें। मलेरिया पाए जाने पर निर्धारित 14 दिन का रैडिकल इलाज जरूर लें। मलेरिया की जांच और उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मुफ्त प्रदान किया जाता है। मलेरिया बुखार के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सर्दी और कंपकपी,सिर दर्द और उल्टियां आदि शामिल हैं।

हिसार। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रैपिड फीवर मास सर्वे अभियान के दौरान 24349 घरों की विजिट करने पर 215 लोगों को लारवा मिलने पर चेतावनी नोटिस जारी किए। इन घरों में यदि दोबारा लारवा मिला तो 200 से 2000 रुपये तक का चालान किया जा जाएगा। विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है।

उप सिविल सर्जन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मेजर सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिलेभर में रैपिड फीवर मास सर्वे अभियान के तहत एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों की टीमें घर-घर जाकर बुखार पीड़ित मरीजों की रक्त पट्टिकाएं बनाने का कार्य कर रही हैं। सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की 218 टीमों के द्वारा अभी तक 6162 लोगों की रक्त पट्टी बनाई, जिनमें मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद ने बताया कि अपने घर और आस पड़ोस में पानी इकट्ठा न होने दें। मलेरिया पाए जाने पर निर्धारित 14 दिन का रैडिकल इलाज जरूर लें। मलेरिया की जांच और उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मुफ्त प्रदान किया जाता है। मलेरिया बुखार के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सर्दी और कंपकपी,सिर दर्द और उल्टियां आदि शामिल हैं।

.


What do you think?

गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए मुआवजे के नाम पर ठगी

प्री मानसून की बौछारों से भीगा प्रदेश, भीषण गर्मी से मिली राहत