in

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल के अटेली अनाज मंडी में विकास कार्यों का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ haryanacircle.com

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल के अटेली अनाज मंडी में विकास कार्यों का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ  haryanacircle.com

[ad_1]


हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश की मंडियों में लगातार ढांचागत सुविधा बढ़ा रही है ताकि किसानों व व्यापारियों को अधिक सहूलियत मिले। स्वास्थ्य मंत्री वीरवार को अनाज मंडी अटेली में विशेष मरम्मत और विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले उन्होंने नारियल फोड़कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड इस पर लगभग 3.48 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके विस्तृत अनुमान को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इसका उद्देश्य मंडी के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्य के तहत मंडी के अंदर की मुख्य सड़कें और सर्विस रोड की विशेष मरम्मत की जाएगी। साथ ही मंडी परिसर में बूथों के आसपास पार्किंग क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग कंक्रीट ब्लॉक लगाए जाएंगे। इससे वाहनों की पार्किंग और आवाजाही सुगम हो सकेगी।

बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या को देखते हुए एक विशेष लाइन डाली जाएगी। इसके साथ एक पंप कक्ष और संग्रह टैंक का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि पानी की निकासी का उचित प्रबंधन हो सके।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडी की चहारदीवारी की मरम्मत होगी और लोहे के कांटेदार तार की बाड़ लगाई जाएगी। इसके अलावा मंडी में दो नए मुख्य द्वार का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 450 दिनों की समय सीमा तय की गई है।

[ad_2]
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल के अटेली अनाज मंडी में विकास कार्यों का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

Karnal News: जिले में 8.76 लाख मीट्रिक टन धान की आवक Latest Haryana News

Karnal News: जिले में 8.76 लाख मीट्रिक टन धान की आवक Latest Haryana News

Karnal News: इंद्री रोड पर बाइक की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, बेटा घायल Latest Haryana News

Karnal News: इंद्री रोड पर बाइक की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, बेटा घायल Latest Haryana News