भिवानी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए जिले में 941 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। विधानसभा चुनाव को पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए वेब कास्टिंग के कार्य के लिए जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 159 के तहत जिला सांख्यिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
डीसी कौशिक ने बताया कि जिला में पांच अक्टूबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग करके कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्पाई कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाएं। केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे जिला में आम विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग दें। यदि कहीं पर आदर्श चुनाव की उल्लंघना की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें।
मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
भिवानी। जिला प्रशासन की ओर से हुडा पार्क में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान 50 स्कूल बसें एवं डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहन को रवाना किया। ये वाहन जिला में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने को प्रेरित करेंगे। इस दौरान डीसी ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशिक ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक बूथ बनाया गया है, जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी स्टैंड रखे गए हैं और अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। विधानसभा आम चुनाव में स्वीप की तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन स्वीप गतिविधियों के साथ स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को साथ जोड़ा जा रहा है। इन युवाओं द्वारा अपने-अपने कॉलेजों और स्कूलों के मंच पर नुक्कड़-नाटक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर मतदाताओं को पांच अक्टूबर के दिन वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
डीसी कौशिक ने बताया कि यह सेल्फी स्टैंड मूवेबल है, इनको जरूरत और कार्यक्रमों के अनुसार दूसरी जगह पर भी शिफ्ट किया जा सकता है ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़े। इस दौरान सीटीएम विपिन कुमार, डीइओ नरेश महता, भिवानी बीइओ शिव कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा तथा जिला ब्रांड एंबेसडर एडवोकेट प्रिया लेघा मौजूद रही।
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग : उपायुक्त