स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, 1200 जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान


ख़बर सुनें

सिरसा। जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम ऐलनाबाद में होगा जबकि खंड स्तरीय कार्यक्रम सिरसा, डबवाली में होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि होंगी और ध्वजारोहण करेंगी। वहीं सुरक्षा के कमान पुलिस के 1200 जवान संभालेंगे।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष ऐलनाबाद की एडिशनल अनाज मंडी में किया जाएगा। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर परेड, पीटी शो व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सामाजिक संस्थाओं, शहीदों के परिजनों व बेहतरीन काम करने पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा ।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी की सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को सिरसा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात रहा। रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। वहीं गुप्तचर विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से भी अलग-अलग स्थानों पर जांच की जा रही है।
पंजाब-राजस्थान सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा
जिले की सीमा के साथ लगते पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर भी पुलिस नेे सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इस दौरान जिले में प्रवेश करने वाले और दूसरे जिलों में जाने वाले वाहनों की भी पुलिस ने चेकिंग की जाएगी। शहर के मुख्य आठ नाकों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ।
रविवार को ही शहर में आयोजित किए गए कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्कूलों व चौक चौराहों पर तिरंगा यात्रा निकाल एक दूसरे को बधाई दी। कई स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से पौधरोपण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वाहनों और घरों पर लहराते हुए दिखाई दे रहे है तिरंगे
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले भर में लोगों की ओर से घरों व वाहनों पर तिरंगे लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल, रिक्शा, ट्रैक्टर, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों पर भी लोग तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन की ओर से भी जिलेभर में लोगों को तिरंगे बांटे गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा के लिहाज से व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। जिला भर में पुलिस बल तैनात रहेगा। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। -डॉ. अर्पित जैन, एसपी, सिरसा।

सिरसा। जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम ऐलनाबाद में होगा जबकि खंड स्तरीय कार्यक्रम सिरसा, डबवाली में होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि होंगी और ध्वजारोहण करेंगी। वहीं सुरक्षा के कमान पुलिस के 1200 जवान संभालेंगे।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष ऐलनाबाद की एडिशनल अनाज मंडी में किया जाएगा। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर परेड, पीटी शो व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सामाजिक संस्थाओं, शहीदों के परिजनों व बेहतरीन काम करने पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा ।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी की सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को सिरसा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात रहा। रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। वहीं गुप्तचर विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से भी अलग-अलग स्थानों पर जांच की जा रही है।

पंजाब-राजस्थान सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

जिले की सीमा के साथ लगते पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर भी पुलिस नेे सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इस दौरान जिले में प्रवेश करने वाले और दूसरे जिलों में जाने वाले वाहनों की भी पुलिस ने चेकिंग की जाएगी। शहर के मुख्य आठ नाकों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ।

रविवार को ही शहर में आयोजित किए गए कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्कूलों व चौक चौराहों पर तिरंगा यात्रा निकाल एक दूसरे को बधाई दी। कई स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से पौधरोपण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वाहनों और घरों पर लहराते हुए दिखाई दे रहे है तिरंगे

हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले भर में लोगों की ओर से घरों व वाहनों पर तिरंगे लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल, रिक्शा, ट्रैक्टर, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों पर भी लोग तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन की ओर से भी जिलेभर में लोगों को तिरंगे बांटे गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा के लिहाज से व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। जिला भर में पुलिस बल तैनात रहेगा। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। -डॉ. अर्पित जैन, एसपी, सिरसा।

.


What do you think?

जानिए किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके स्वामित्व वाले शेयरों और शेयरों का क्या होता है

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कृषि मंत्री करेंगे ध्वजारोहण