in

स्वतंत्रता दिवस पर ईशा मालवीय ने किया कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कमेंट, गुस्सा हुए लोग बोले- ‘अगर आप कैमरे…’ Latest Entertainment News

स्वतंत्रता दिवस पर ईशा मालवीय ने किया कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कमेंट, गुस्सा हुए लोग बोले- ‘अगर आप कैमरे…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई. ‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 17’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने नेटिजंस को निराश कर दिया है. नेटिजंस ईशा पर काफी गुस्सा हो रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ईशा ने कोलकोता रेप और मर्डर केस पर चौंकाने वाली बात कही. ईशा मुंबई में एक इवेंट के दौरान पैपराजी को फोटो के लिए पोज दे रही थीं. इस बीच उन्होंने कोलकाता केस पर कमेंट करते हुए कहा कि वह बॉम्बे में सुरक्षित फील करती हैं. ईशा की यह बात लोगों को रास नहीं आई और उन्हें सेलिब्रिटी होने और कैमरे घिरा रहने वाला बताया, जिसकी वजह से लोग उन्हें सुरक्षित बता रहे हैं.

15 अगस्त के दिन ईशा मालवीय ने स्वतंत्रता दिवस पर आधारित थीम वाले आउटफिट में थीं. वह स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं बॉम्बे में रहती हूं और सुरक्षित महसूस करता हूं. मुझे सेफ लगता है, हमेशा बॉम्बे में रहना. मुझे लगता है, जो हो रहा है, उस पर सरकार को एक्शन, स्ट्रॉन्ग एक्शन लेना चाहिए.”

ईशा मालवीय ने आगे कहा, “हम सोच भी नहीं सकते कि उनकी फैमिली किसी हालात से गुजर रही हैं. उम्मीद करती हूं, उन्हें जल्द ही न्याय मिले.” ईशा के बयान वाला यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटिजंस ने उनकी क्लास लगा दी. कई यूजर्स ने कहा कि वह सुरक्षित महसूस कर सकती हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी हैं.



[ad_2]
स्वतंत्रता दिवस पर ईशा मालवीय ने किया कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कमेंट, गुस्सा हुए लोग बोले- ‘अगर आप कैमरे…’

रूस में यूक्रेनी सेना 35km तक दाखिल, सुद्जा पर कब्जा:  10 दिनों में 82 गांव छीने, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने घर छोड़ा Today World News

रूस में यूक्रेनी सेना 35km तक दाखिल, सुद्जा पर कब्जा: 10 दिनों में 82 गांव छीने, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने घर छोड़ा Today World News

सिरसा में पेंडिंग 166 केसों में नहीं होगी कार्रवाई:  हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया फैसला; वर्षों से आरोपी और गवाह नहीं हुए पेश – Sirsa News Latest Haryana News

सिरसा में पेंडिंग 166 केसों में नहीं होगी कार्रवाई: हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया फैसला; वर्षों से आरोपी और गवाह नहीं हुए पेश – Sirsa News Latest Haryana News