{“_id”:”69130d15b917a8c4200af848″,”slug”:”video-used-clothes-market-is-set-up-in-front-of-wall-that-promotes-cleanliness-in-bhiwani-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”स्वच्छ भिवानी, स्वस्थ भिवानी नहीं ये तो लग रही पुराने कपड़ों की दीवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी शहर के घंटाघर जिला नागरिक अस्पताल की बाहरी दीवार पर ग्रीन सोसायटी के स्वच्छ और स्वस्थ भिवानी का संदेश देने के लिए दीवार बनाई है, लेकिन ये दीवार स्वच्छता कम पुराने कपड़ों का बाजार ज्यादा लग रही है। इस दीवार की जगह पर पुराने कपड़े बेचने वालों ने कब्जा जमा लिया है। फुटपाथ पर पुराने कपड़ों का बाजार भी सजा है। जिसमें इस संदेश को कम लोग पुराने कपड़े ज्यादा पसंद करने के लिए यहां आते हैं। नगर परिषद भी फुटपाथ पर सजे इस तरह के बाजार को हटवाना तो दूर आसपास भी कर्मचारी नहीं फटकते हैं। ये फुटपाथ वाहन पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल की जानी है, मगर पुराने कपड़ों का बाजार लगा होने की वजह से यहां घंटाघर क्षेत्र के बाजार में आने वाले लोगों को अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़ते हैं। जिस वजह से जाम भी लग रहा है।
[ad_2]
स्वच्छ भिवानी, स्वस्थ भिवानी नहीं ये तो लग रही पुराने कपड़ों की दीवार