{“_id”:”67b374f637275b7e530d8b89″,”slug”:”include-cleanliness-and-healthy-eating-habits-dr-shalini-rewari-news-c-198-1-rew1001-215386-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”स्वच्छता और खानपान की स्वस्थ आदतों को करें शामिल : डॉ. शालिनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 04स्कूल में छात्राओं को जागरूक करते हुए। स्रोत : स्कूल
रेवाड़ी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीपुर में सोमवार को मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कक्षा 9 से 12 की सभी छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्या डॉ. शालिनी पुरोहित ने अपने वक्तव्य में बताया कि माहवारी के दौरान शरीर में कुछ हार्मोनल बदलाव होते हैं। ये बदलाव माहवारी से हफ्तेभर पहले से होने लगते हैं, जिनके प्रति हर महिला का शरीर अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है। इन दिनों में विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिसमें स्वच्छता और खानपान की स्वस्थ आदतों का होना शामिल है।
Trending Videos
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बबीता वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महावारी एक प्राकृतिक क्रिया है। इसके दौरान महिलाओं को साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर वे ध्यान नहीं रखेंगी तो उन्हें संक्रमण और कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इस कार्यशाला में संगीता प्रवक्ता राजनीति विज्ञान और सुषमा प्रवक्ता भौतिकी उपस्थित रहे।
[ad_2]
स्वच्छता और खानपान की स्वस्थ आदतों को करें शामिल : डॉ. शालिनी