in

‘स्मृति ईरानी से पहले मिला था ऑफर…’ स्वरूप संपत ने क्यों ठुकराया था शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’? बताई वजह Latest Entertainment News

‘स्मृति ईरानी से पहले मिला था ऑफर…’ स्वरूप संपत ने क्यों ठुकराया था शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’? बताई वजह Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: एक्ट्रेस स्वरूप संपत को दर्शक ‘नरम गरम’ जैसी फिल्मों से जानते हैं. वे टीवी शो ‘यह जो है जिंदगी’ से घर-घर मशहूर हो गई थीं. परेश रावल से शादी के बाद फिल्मों और टीवी शोज में उनकी सक्रियता काफी कम हो गई थी. वे लंबे वक्त से शिक्षा के कार्य से जुड़ी हैं. न्यूज18 इंडिया ने जब उन्हें अपने मंच से शिक्षा में उनके योगदान के लिए अमृत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया, तो उन्होंने एक्टिंग के दिनों के किस्से भी सुनाए. उन्होंने बताया कि एकता कपूर ने उन्हें ‘सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे शोज का सबसे पहले ऑफर दिया था.

न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न अवॉर्ड’ के मंच पर जब स्वरूप संपत से पूछा गया कि वे जब अपनी हमउम्र एक्ट्रेस को देखती हैं, तो उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में वापस जाने का कभी ख्याल आया था? उन्होंने कहा कि शादी के बाद जब मैं सीरियल कर रही थी, तब एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ के ऑफर दिए थे. वे कहती थीं- आपके मना करने के बाद मैं दूसरी एक्ट्रेस के पास जाती हूं.’ उस वक्त स्वरूप संपत टीवी की दुनिया का बड़ा नाम थीं. उन्हें स्मृति ईरानी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस से पहले फेमस शोज के ऑफर मिले थे.

स्वरूप संपत 1979 में बनी थीं मिस इंडिया
एक्ट्रेस ने कई दिलचस्प खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि वे कैसे ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में उतरीं. वे बोलीं कि मैं एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थी. मैं शर्मिली हूं. मैंने 17 साल में पहली फिल्म की थी. मिस इंडिया बनी. शादी के बाद काम कम कर दिया. उस वक्त परेश रावल बहुत काम कर रहे थे. वे एक दिन में 3-4 फिल्में कर रहे थे. परेश जी ने मुझे रोमांटिक नॉवेल पढ़ते हुए देखा, तो कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. मैंने दोबारा पढ़ना शुरू किया. 43 साल की उम्र में पीएचडी की. जब मैं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने लगी, तो वे बोले कि पैसा मत लेना, हमारे पास बहुत है. मैंने गांव, सरकारी स्कूल में पढ़ाया. कॉटन मिल में बच्चों को पढ़ाया. मैंने झुग्गी बस्तियों में पढ़ाया. मैं कॉलेज ड्रॉप आउट थी.’ स्वरूप संपत ने 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 18:07 IST

[ad_2]
‘स्मृति ईरानी से पहले मिला था ऑफर…’ स्वरूप संपत ने क्यों ठुकराया था शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’? बताई वजह

चीन की चाल में फंसा नेपाल! ओली सरकार ने स्वीकार की 2  करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद – India TV Hindi Today World News

चीन की चाल में फंसा नेपाल! ओली सरकार ने स्वीकार की 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद – India TV Hindi Today World News

Elton John says he has lost his eyesight and struggles to see his new stage musical Latest Entertainment News

Elton John says he has lost his eyesight and struggles to see his new stage musical Latest Entertainment News