[ad_1]
दक्षिणी स्पेन में रविवार को मलागा से मैड्रिड जा रही हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर उलटी दिशा के ट्रैक पर आ गई और सामने से आ रही मैड्रिड-हुएल्वा ट्रेन से टकरा गई। इस हाई-स्पीड ट्रेन हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। अंडालूसिया प्रांत के हेल्थ मिनिस्टर एंटोनियो सैंज ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे में घायल 73 यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटनास्थल दुर्गम इलाके में होने से रेस्क्यू में दिक्कत आई। स्थानीय लोग कंबल और पानी लेकर पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे। स्पेन के रेल ऑपरेटर ADIF ने बताया कि सोमवार को मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी।
[ad_2]
स्पेन में दो हाई स्पीड ट्रेनों के बीच टक्कर: 20 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, 73 पैसेंजर्स घायल; ट्रेन सेवाएं बंद


