in

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन चैम्पियन बने: फाइनल में सिनर को पांच सेट में शिकस्त दी; अल्कारेज का 5वां ग्रैंड स्लैम Today Sports News

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन चैम्पियन बने:  फाइनल में सिनर को पांच सेट में शिकस्त दी; अल्कारेज का 5वां ग्रैंड स्लैम Today Sports News

[ad_1]

पेरिस1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रेंच ओपन चैम्पियन अल्कारेज (दाएं) और रनर अप सिनर (बाएं)।

स्पेन के 22 साल के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन चैम्पियन बन गए हैं। रोलां गैरो स्टेडियम में 5 घंटे से लंबे चले संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को पांच सेट में शिकस्त दी। अल्कारेज ने मुकाबला 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से जीता। उन्होंने यहां अपना खिताब बचाया। इसी के साथ अल्कारेज ने ग्रैंड स्लैम में अपना रिकॉर्ड 5-0 का कर लिया है। यानी यह उनका पांचवां ग्रैंड स्लैम फाइनल था और पांचवीं बार विजेता बने।

विजेता को 25 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली जबकि रनरअप को 13 करोड़ रुपए मिले। वहीं, ओपन एरा में 6 ठी बार ऐसा हुआ जब फाइनल में शुरुआती दो सेट हारने के बाद कोई चैम्पियन बना हो।

फ्रेंच ओपन के सिंगल्स कैटेगरी के दोनों टाइटल इस बार नंबर-2 खिलाड़ियों के खाते में गए। इससे पहले, शनिवार को वर्ल्ड नंबर-2 कोको गॉफ नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराकर चैम्पियन बनी थीं। अब रविवार को नंबर-2 अल्कारेज ने नंबर-1 सिनर को हराकर ऐसा किया।

3 फोटो में अल्कारेज का विक्ट्री सेलिब्रेशन…

फाइनल मैच में सिनर के खिलाफ अंक हासिल करने के बाद अल्कारेज।

फाइनल मैच में सिनर के खिलाफ अंक हासिल करने के बाद अल्कारेज।

अल्कारेज ने अपने समर्थकों से तेज आवाज में अभिवादन करने को कहा।

अल्कारेज ने अपने समर्थकों से तेज आवाज में अभिवादन करने को कहा।

जीत के बाद अल्कारेज जमीन पर ही लेट गए।

जीत के बाद अल्कारेज जमीन पर ही लेट गए।

फैसला पांचवें सेट के टाई ब्रेक से हुआ ओपन एरा में केवल तीसरी बार पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम फाइनल का फैसला पांचवें सेट के टाई ब्रेक से हुआ। इससे पहले, साल 2020 के यूएस ओपन में डोमिनिक थिएम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच फाइनल का नतीजा टाई ब्रेक से आया था, जिसमें ​​थिएम विजेता बने थे। उससे पहले, विम्बलडन 2019 में जोकोविच ने पांचवें सेट के टाईब्रेकर में फेडरर को हराकर खिताब जीता था।

यह ग्रैंड स्लैम में पहली बार हुआ, जब साल 2000 के बाद जन्मे खिलाड़ी फाइनल में आमने-सामने हुए। वहीं, यह साल 2013 के बाद पहली बार हुआ, जब खिताबी मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-2 खिलाड़ियों के बीच खेला गया। ओपन एरा में सबसे लंबा फ्रेंच ओपन फाइनल अल्कारेज-सिनर का यह फाइनल मुकाबला फ्रेंच ओपन में ओपन एरा का सबसे लंबा फाइनल रहा। यह मैच 5 घंटे 29 तक चला। इसने 6 जून 1982 के गुइलेरमो विलास (अर्जेंटीना) और मेट्स विलेंडर (स्वीडन) के फाइनल का रिकॉर्ड तोड़ा। 4 घंटे 42 मिनट तक चले उस मुकाबले को विलेंडर ने 1-6, 7-6, 6-0, 6-4 से जीता था। अल्कारेज से लगातार पांचवां मैच हारे सिनर यह अल्कारेज की सिनर के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत रही। उन्होंने पिछले महीने रोम मास्टर्स के फाइनल में भी सिनर को हराया था। दोनों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें से अल्कारेज ने 8 जीते हैं।

————————————————-

फ्रेंच ओपन की ये खबर भी पढ़ें… कोको गॉफ ने जीता फ्रेंच ओपन, सबालेंका को हराया:जोकोविच सेमीफाइनल हारे, कहा- शायद यह मेरा आखिरी मैच था

वर्ल्ड नंबर-2 कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन जीत लिया है। 21 साल की अमेरिकन स्टार ने शनिवार को विमेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-1 टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया। दो घंटा 38 मिनट चले मुकाबले में सबालेंका ने पहला सेट 7-6 से जीत लिया था। गॉफ ने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता है। वे 2023 में यूएस ओपन चैंपियन बनी थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन चैम्पियन बने: फाइनल में सिनर को पांच सेट में शिकस्त दी; अल्कारेज का 5वां ग्रैंड स्लैम

Unstoppable Marc Marquez wins Aragon Grand Prix to complete perfect weekend Today Sports News

Unstoppable Marc Marquez wins Aragon Grand Prix to complete perfect weekend Today Sports News

Dane Antonsen and South Korea’s An win Indonesia Open crown Today Sports News

Dane Antonsen and South Korea’s An win Indonesia Open crown Today Sports News