in

स्पीड में भाग रही ‘छावा’ की कमाई पर अचानक लगा ब्रेक, ऐसा हो गया हाल! Latest Entertainment News

स्पीड में भाग रही ‘छावा’ की कमाई पर अचानक लगा ब्रेक, ऐसा हो गया हाल! Latest Entertainment News

[ad_1]

Chhaava Box Office Collection Day 25: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने 24 दिनों तक शानदार कमाई की और एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन चौथा वीकेंड खत्म होते ही फिल्म की कमाई में अचानक से गिरावट आ गई है.

फिल्म ने 23वें दिन शनिवार को तेलुगु और हिंदी में मिलाकर 17.01 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन रविवार यानी 24वें दिन IND vs NZ चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल की वजह से फिल्म की कमाई में कमी आई, लोगों ने फिल्म की जगह क्रिकेट को तरजीह दी.

इस दिन फिल्म ने टोटल 10.65 करोड़ रुपये ही कमाए. फिल्म का आज 25वां दिन है सिनेमाहॉल पर और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने पहले हफ्ते में 225.8, दूसरे हफ्ते में 186.18 और तीसरे में 84.94 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने चौथे वीकेंड में हिंदी से 28.43 करोड़ और तेलुगु से 8.16 करोड़ कमाते हुए टोटल 36.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी 24 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 533.51 करोड़ रुपये हो गया.

फिल्म को आज यानी 25वें दिन वीकडेज वाली गिरावट झेलनी पड़ रही है. छुट्टियां खत्म तो दर्शकों की संख्या में कमी. इस वजह से फिल्म का आज का कलेक्शन फिर से सिंगल डिजिट में आ चुका है. और फिल्म ने 5:30 बजे तक 2.3 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 535.81 करोड़ बटोर लिए हैं.

#


पठान-एनिमल के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगी छावा?

साल 2023 में आई पठान और एनिमल ने 543.09 और 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे. छावा की कमाई में अभी कमी बेशक आ गई है, लेकिन जब तक सलमान खान की सिकंदर रिलीज नहीं होती, तब तक बॉक्स ऑफिस पर और कई बड़ी फिल्म छावा को टक्कर देने नहीं आ रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि छावा पठान और एनिमल के रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी.

छावा के बारे में

छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनाई गई फिल्म है जिसमें संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना दिखे हैं. लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा, फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में हैं.

#

और पढ़ें: सारा तेंदुलकर नहीं टीवी की इस हसीना को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल?



[ad_2]
स्पीड में भाग रही ‘छावा’ की कमाई पर अचानक लगा ब्रेक, ऐसा हो गया हाल!

#
5 illegal gas refilling units operating in Dakshina Kannada: Activist Business News & Hub

5 illegal gas refilling units operating in Dakshina Kannada: Activist Business News & Hub

विराट खड़े रहे और हार्दिक पांड्या ने अनुष्का शर्मा को लगाया गले, टीम सेलिब्रेशन की खास तस्वीर Today Sports News

विराट खड़े रहे और हार्दिक पांड्या ने अनुष्का शर्मा को लगाया गले, टीम सेलिब्रेशन की खास तस्वीर Today Sports News