in

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार: जीरकपुर पुलिस ने पांच लड़कियां छुड़ाई, हरियाणा के तीन लोगों पर FIR – Punjab News Chandigarh News Updates

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार:  जीरकपुर पुलिस ने पांच लड़कियां छुड़ाई, हरियाणा के तीन लोगों पर FIR – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के जीरकपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का कारोबार।

मोहाली के जीरकपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने जहां पांच पीड़ित लड़कियों को छुड़ाया है, वहीं पुलिस ने इस मामले में अंबाला निवासी स्पा मालिक सतनाम सिंह, मैनेजर दिनेश शर्मा निवासी पानीपत

.

जीरकपुर के ढकौली थाने की पुलिस ने मैनेजर व ग्राहक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी प्रोवेशन कम एसएचओ प्रीत कंवर सिंह का कहना है कि सीक्रेट सूचना के बाद एक्शन किया गया। वहीं, अगर कोई अन्य शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने सीक्रेट सूचना पर किया एक्शन

ढकौली पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में एक देह व्यापार का कारोबार चलता है। इसके बाद पुलिस ने पूरी स्ट्रैटजी के साथ स्पा सेंटर में पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान वहां पर पांच लड़कियां पुलिस को मिलीं, जिन्हें पुलिस ने वहां से थाने लाकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर छोड़ दिया। जबकि ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में मिला। वहीं, मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया। पांच महीने से चल रहा था कारोबार

#

पुलिस ने बताया कि यह कारोबार करीब पांच-छह महीने से चल रहा था। मालिक अपेक्षाकृत कम आता था। वह मैनेजर के माध्यम से सारे काम पर नजर रखता था। हालांकि स्पा सेंटर चलाने वालों के खिलाफ किसी भी तरह का कोई केस सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि स्पा सेंटरों पर चेकिंग करते हैं। आरोपियों के पकड़े जाने से एक स्ट्रांग मैसेज लोगों के बीच जाएगा।

[ad_2]
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार: जीरकपुर पुलिस ने पांच लड़कियां छुड़ाई, हरियाणा के तीन लोगों पर FIR – Punjab News

AI हुआ और खतरनाक, फोटो जेनरेशन फीचर बना सकते हैं फर्जी Aadhaar Card, वार्निंग जारी – India TV Hindi Today Tech News

AI हुआ और खतरनाक, फोटो जेनरेशन फीचर बना सकते हैं फर्जी Aadhaar Card, वार्निंग जारी – India TV Hindi Today Tech News

‘Good Bad Ugly’ movie review: Ajith Kumar and Adhik’s pop-culture goldmine delivers despite hollowness Latest Entertainment News

‘Good Bad Ugly’ movie review: Ajith Kumar and Adhik’s pop-culture goldmine delivers despite hollowness Latest Entertainment News