in

स्टॉक मार्केट में बॉलीवुड का तड़का, IPO लाने जा रही है यह कंपनी; इन सेलेब्रिटीज ने लगाया दांव Business News & Hub

स्टॉक मार्केट में बॉलीवुड का तड़का, IPO लाने जा रही है यह कंपनी; इन सेलेब्रिटीज ने लगाया दांव Business News & Hub

Sri Lotus Developers & Realty Limited IPO: फिल्म प्रोड्यूसर से रियल एस्टेट डेवलपर बने आनंद पंडित की कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स ने आईपीओ लाने का ऐलान कर दिया है. इसे लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े बॉलीवुड सितारों का पैसा लगा है. यानी कि आईपीओ से हुई कमाई का असर इनके मुनाफे पर भी पड़ेगा. 

कंपनी में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने लगाया दांव 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसका लॉट साइज 100 इक्विटी शेयरों का होगा. यानी कि निवेशकों को एक लॉट में 100 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.

खबरों के मुताबिक, कंपनी में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तक ने पैसा लगाया है. इनके अलावा, रवि कपूर (जितेंद्र), एकता रवि कपूर, मनोज बाजपेयी, शैलेश लोढ़ा जैसे कई और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस कंपनी में पैसा लगा चुके हैं.

इस दिन तक है निवेश का मौका 

श्री लोटस डेवलपर्स का प्लान 5.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ के लिए 30 जुलाई से बोली लगा सकेंगे, जबकि 1 अगस्त को इश्यू बंद होगा. इस इश्यू के लिए एंकर बिडिंग मंगलवार, 29 जून को शुरू होगी.

कंपनी के RHP के मुताबिक, श्री लोटस डेवलपर्स ने अपना आईपीओ लॉन्च करने से लगभग सात महीने पहले 14 दिसंबर, 2024 को 150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.66 करोड़ इक्विटी शेयरों के एक और प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 399.2 करोड़ रुपये जुटाए थे.

इस प्राइवेट प्लेसमेंट में कुल 118 निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए, जिनमें आशीष कचोलिया, डीआरचोकसी फिनसर्व , टॉपगेन फाइनेंस, अबुंदंतिया कैपिटल, एस्टॉर्न कैपिटल, टर्टल क्रेस्ट, अमिनिटी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एएआरआईआई वेंचर्स जैसे नाम शामिल हैं. 

कंपनी में सितारों ने कितना लगाया दांव? 

शेयर बाजार के ‘विज-किड’ कहे जाने वाले आशीष कचोलिया ने कंपनी के 33,33,300 इक्विटी शेयर लगभग 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 6,75,000 इक्विटी शेयर 10.12 करोड़ रुपये से कुछ अधिक में खरीदे. अजय देवगन, जिनका ऑफिशियल नाम विशाल वीरेंद्र देवगन है, ने प्लेसमेंट में 38,33,300 इक्विटी शेयर 57.5 करोड़ रुपये में खरीदे. 

अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये के 6,66,670 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जबकि ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ने 2.1 करोड़ रुपये मूल्य के 1,40,000 शेयर खरीदे. एकता कपूर, जितेंद्र और तुषार कपूर ने कुल मिलाकर लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य के 3,33,000 इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि टाइगर और जैकी श्रॉफ ने 50 लाख रुपये का निवेश किया है. साजिद नाडियाडवाला ने 1 करोड़ रुपये मूल्य के 66,670 शेयर खरीदे हैं. 

स्टॉक मार्केट इंवेस्टर और डीप फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के निदेशक जगदीश नरेश मास्टर और डीआर चोकसी फिनसर्व ने भी10-10 करोड़ रुपये में 6,66,600 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. अभिनेता शैलेश लोढ़ा और मनोज वाजपेयी ने क्रमशः 15 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का निवेश किया है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: 

Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, लाखों में सैलरी; जानें देश के उपराष्ट्रपति को मिलती है कौन-कौन सी सुविधाएं


Source: https://www.abplive.com/business/sri-lotus-developers-realty-limited-is-going-to-launch-its-ipo-stars-like-shahrukh-khan-amitabh-bachchan-are-shareholders-of-the-company-2984689

IND vs ENG Test series: Rishabh Pant advised six weeks’ rest, ruled out of series against England Today Sports News

IND vs ENG Test series: Rishabh Pant advised six weeks’ rest, ruled out of series against England Today Sports News

हरियाणा के कलायत में 24 साल के युवक की हत्या, फिर शव गली में फेंका Haryana News & Updates

हरियाणा के कलायत में 24 साल के युवक की हत्या, फिर शव गली में फेंका Haryana News & Updates