in

स्टॉक मार्केट क्रैश में भी इन शेयरों ने कराई कमाई, यहां देखिए टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट Business News & Hub

स्टॉक मार्केट क्रैश में भी इन शेयरों ने कराई कमाई, यहां देखिए टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट Business News & Hub

[ad_1]

सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए बुरा मंडे साबित हुआ. ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ, घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. जहां सेंसेक्स 2,226.79 अंकों की गिरावट के साथ 73,137.90 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 742.85 अंक टूटकर 22,161.60 पर पहुंच गया. यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन के चलते आई, जिसने दुनियाभर के बाजारों को प्रभावित किया. बाजार की ओपनिंग ही भारी गिरावट के साथ हुई थी, सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 75,364.69 से गिरकर 71,449.94 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 22,904.45 की तुलना में 21,758.40 से शुरुआत की.

NIFTY50 का क्या रहा हाल

NIFTY50 में 50 में से 48 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सबसे बड़ी गिरावट Trent में दर्ज की गई, जो 14.70 फीसदी लुढ़ककर 4,745 पर पहुंच गया. कंपनी ने मार्च तिमाही में उम्मीद से कम बिक्री दिखाई, जिससे निवेशकों को झटका लगा. JSW Steel, Tata Steel, Hindalco और Tata Motors जैसे दिग्गज स्टॉक्स में भी 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, Hindustan Unilever (0.24%) और Zomato (0.22%) ही ऐसे दो स्टॉक्स रहे जो मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

मिडकैप और स्मॉलकैप का भी हाल बुरा

NIFTY Midcap 100 भी बुरी तरह से पिटा और 3.63 फीसदी यानी 1,836 अंकों की गिरावट के साथ 48,809.45 पर बंद हुआ. Mazagon Dock Shipbuilders, NALCO, Godrej Properties और SAIL जैसे स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि GMR Airports, Kalyan Jewellers और Voltas जैसे कुछ स्टॉक्स ने हल्की बढ़त दर्ज की.

वहीं, NIFTY Smallcap 100 में भी बिकवाली का दबाव रहा, जो 3.88 फीसदी यानी 608 अंकों की गिरावट के साथ 15,067.90 पर बंद हुआ. इस कैटेगरी में BLS International, Brainbees, Inox Wind, Anant Raj और Hindustan Copper जैसे स्टॉक्स सबसे ज्यादा गिरे. हालांकि Delhivery ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.08 फीसदी की तेजी दिखाई, जिसका कारण कंपनी का 1,407 करोड़ में Ecom Express का अधिग्रहण था.

सबसे बड़ा टॉप गेनर कौन रहा

लार्ज कैप के टॉप गेनर्स में पहले नंबर Siemens रहा. कंपनी के शेयरों में एक दिन में 14.79 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही कि Siemens ने हाल ही में अपने एनर्जी बिजनेस को अलग कर दिया है, यानी कंपनी ने Siemens Energy India नाम से एक नया यूनिट तैयार किया है, जिसे शेयर बाज़ार में अलग से लिस्ट किया जाएगा. इस डिमर्जर के तहत, जिनके पास Siemens Ltd के शेयर हैं, उन्हें एक-के-बदले-एक Siemens Energy India का शेयर मिलेगा.

वहीं, मिडकैप में जीएमआर एयरपोर्ट्स इकलौता ऐसा शेयर रहा, जिसमें 1.83 फीसदी की तेजी देखी गई. स्मॉलकैप की बात करें तो इसमें 4 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने गिरते बाजार में भी निवेशकों को मुनाफा निकालकर दिया. ये शेयर हैं Delhivery (3.69%), एजिस लॉजिस्टिक (2.15%), जुपिटर वैगन्स (0.91%) और Crompton Greaves (0.30%)

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Global Market Crash: ट्रंप के टैरिफ बम से हिला ग्लोबल बाजार! भारत समेत पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट में मचा हाहाकार

[ad_2]
स्टॉक मार्केट क्रैश में भी इन शेयरों ने कराई कमाई, यहां देखिए टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट

#
2025 में भारती सिंह ही नहीं ये टीवी एक्ट्रेस भी देगी खुशखबरी – India TV Hindi Latest Entertainment News

2025 में भारती सिंह ही नहीं ये टीवी एक्ट्रेस भी देगी खुशखबरी – India TV Hindi Latest Entertainment News

एक महीने तक मैदा नहीं खाने से शरीर में हो सकता है पॉजिटिव चेंज, आज से ही करें शुरू Health Updates

एक महीने तक मैदा नहीं खाने से शरीर में हो सकता है पॉजिटिव चेंज, आज से ही करें शुरू Health Updates