in

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर 22.8% ऊपर ₹172 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹140 था, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी Business News & Hub

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर 22.8% ऊपर ₹172 पर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹140 था, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इश्यू प्राइस से 22.8% ऊपर 172 रुपए पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 25.71% ऊपर 176 रुपए पर लिस्ट हुआ। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का इश्यू प्राइस 140 रुपए था।

बाजार में लिस्टिंग के लिए स्टैंडर्ड ग्लास का शेयर 6 जनवरी को ओपन हुआ था। निवेशक इसमें 8 जनवरी तक बिडिंग कर सकते थे। इस इश्यू का वैल्यू 410.05 करोड़ रुपए था।

इसके लिए कंपनी ने 210 करोड़ रुपए के 1.50 करोड़ शेयर्स इश्यू किया था। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 200.05 करोड़ रुपए के 1.43 करोड़ शेयर बेचे।

फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। कंपनी के पास अपने सारे प्रोडक्ट्स के लिएइन-हाउस प्रोडक्शन कैपेसिटी है।

कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल प्रोड्यूसर्स के लिए टर्नकी, डिजाइन, इंजिनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, असेंबलिंग, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जैसी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

लक्ष्मी डेंटल का IPO आज से ओपन: 15 जनवरी तक निवेश का मौका, 20 जनवरी को BSE-NSE पर लिस्ट होगा शेयर

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए आज से ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू के लिए बुधवार, 15 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 20 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹698.06 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

#

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

[ad_2]
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर 22.8% ऊपर ₹172 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹140 था, फार्मास्यूटिकल के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी

Gurugram News: टैक्सी चालक का रुपयों से भरा थैला चोरी करने वाला गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: टैक्सी चालक का रुपयों से भरा थैला चोरी करने वाला गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर परिषद का जागरूकता पर फोकस, 31 तक चलेगा अभियान Latest Haryana News

Sirsa News: स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर परिषद का जागरूकता पर फोकस, 31 तक चलेगा अभियान Latest Haryana News