[ad_1]
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 6 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक 8 जनवरी तक इसके लिए बिडिंग कर सकेंगे। 13 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹410.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 210 करोड़ रुपए के 1.50 करोड़ शेयर्स इश्यू करेगी।जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 200.05 करोड़ रुपए के 1.43 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/ipo2_1735814726.jpg)
कंपनी ने ₹133-₹140 तक किया IPO का प्राइस बैंड
स्टैंडर्ड ग्लास ने अपने IPO का प्राइस बैंड 133 रुपए से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 107 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹140 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,980 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1391 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,94,740 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/ipo3_1735814736.jpg)
[ad_2]
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO 6 जनवरी को ओपन होगा: 8 जनवरी को बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम ₹14,980 इन्वेस्ट करना होगा