in

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर? Today Sports News

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर? Today Sports News

[ad_1]

Basit Ali on Champions Trophy Final Presentation: पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है. अब पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हुए प्रेजेंटेशन समारोह का मामला फिर से छेड़ दिया है. यह समारोह दुबई में हुआ, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी शामिल नहीं हुए थे. मगर ICC चेयरमैन जय शाह (Jay Shah ICC Chairman), BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO भी शामिल रहे.

फाइनल मैच देखने पीसीबी के चेयरमैन तो नहीं गए, लेकिन बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुहैर अहमद गए थे. सुहैर अहमद को स्टेज पर ना बुलाए जाने से पाकिस्तानी लोगों और पूर्व क्रिकेटरों में गुस्सा फूट पड़ा था. अब बासित अली का कहना है कि पीसीबी चेयरमैन के पास प्राइवेट जेट है, उन्हें दुबई जाना चाहिए था और वो चाहते तो उसी रात वापस आ सकते थे.

PCB कर रहा है ICC के रिप्लाई का इंतजार

फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह के समय सुहैर अहमद को स्टेज पर ना बुलाए जाने के फैसले पर अब भी पीसीबी को ICC के स्पष्टीकारण का इंतजार है. लेकिन आईसीसी की ओर से कोई जवाब आने की संभावना कम है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने जय शाह को लेकर भी सवाल खड़े किए दरअसल फाइनल मैच के दौरान जय शाह को BCCI ऑफिशियल्स के साथ बैठा देखा गया था, यह बात बासित अली को अच्छी नहीं लगी है. 

बासित अली ने कहा, “पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को दुबई जाना चाहिए था. ये मेरे निजी विचार हैं, उनके पास प्राइवेट जेट है. चूंकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट था, इसलिए उन्हें दुबई जाना चाहिए था और चाहते तो उसी रात प्राइवेट जेट से वापस आ जाते.” आपको याद दिला दें कि PCB ने ICC से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन आईसी की ओर से कोई जवाब आने की संभावना कम है.

#

यह भी पढ़ें:

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को कितना पैसा मिला? जानें इंडिया से लेकर बांग्लादेश तक का हाल

[ad_2]
स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर?

सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.40 लाख:  फुल चार्ज पर 181km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो से मुकाबला Today Tech News

सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.40 लाख: फुल चार्ज पर 181km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो से मुकाबला Today Tech News

जोस बटलर के लिए IPL का यह नियम बदलना चाहते हैं संजू सैमसन? बोले- वह बड़े भाई की तरह… Today Sports News

जोस बटलर के लिए IPL का यह नियम बदलना चाहते हैं संजू सैमसन? बोले- वह बड़े भाई की तरह… Today Sports News