in

स्टार परिवार के साथ मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार, टीवी सितारे करेंगे परफॉर्म Latest Entertainment News

स्टार परिवार के साथ मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार, टीवी सितारे करेंगे परफॉर्म Latest Entertainment News


Janmashtami Festival 2024: स्टार प्लस दर्शकों को कई तरह की इमोशंस का एहसास कराने वाले दिलचस्प और अनोखे कंटेंट हर दिन पेश किए जाते हैं. इस चैनल के पास एंटरटेनमेंट और सशक्तीकरण दोनों के लिए डिजाइन किए गए शो की एक बेहतरीन लाइनअप मौजूद है. 

इस लिस्ट में ‘अनुपमा’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘उड़ने की आशा’, ‘माटी से बंधी डोर’, ‘झनक’, ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’, ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ और ‘ये है चाहतें’ जैसे शोज शामिल हैं. लेकिन अब ये फैमिली ड्रामा करने वाले ‘जन्माष्टमी’ का त्योहार मनाने वाले हैं.

खास जश्न के साथ मनेगा त्योहार
तीज और रक्षा बंधन के खास मौकों का जश्न मनाने के बाद अब स्टार प्लस जन्माष्टमी के मौके पर ‘हाथी घोड़ा पालकी, जन्मदिन कन्हैया लाल की’ के नाम से एक खास जश्न लाने वाला है. ये सेलिब्रेशन 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चलेगा. जन्माष्टमी में भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है और इस मौके को धूम-धड़ाके और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

स्टार प्लस मनाएगा ‘जन्माष्टमी’ का त्योहार
जन्माष्टमी के मौके पर स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. इस मौके पर स्टार प्लस के शो के कलाकार एक खास कार्यक्रम पेश करेंगे, जो इस उत्सव में चार चांद लगा देगा. जन्माष्टमी का जश्न स्टार परिवार के साथ बहुत ही रोमांचक और मनोरंजक होने वाले हैं. इसमें बहुत सारे दिलचस्प परफॉर्मेंस और मजेदार एक्ट देखने मिलेंगे. अपने पसंदीदा कलाकारों को एक साथ देखना एक मजेदार अनुभव होगा और आप इसे देखना मिस नहीं कर सकते.

‘हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की’ पर होगी परफॉर्मेंस
स्टार परिवार के सभी कलाकार ‘हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की’ पर अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को एक बार फिर दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं. इस इवेंट को सभी सेलेब्स एन्जॉय करेंगे जिन्हें अक्सर सीरियल में आप रोते या मजबूर होते देखते हैं. स्टार प्लस हर त्योहार इसी तरह सेलिब्रेट करता है और इस बार भी काफी तैयारियां की गई हैं.

क्यों मनाते हैं जन्माष्टमी?
बता दें कि हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में ‘जन्माष्टमी’ का पर्व भी है जो हर साल भाद्रपक्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है इस दिन श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और इस साल ये दिन 26 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी. इसका उत्सव देशभर में मनाया जाता है और इस बार इस पर्व का सेलिब्रेशन आपको स्टार प्लस पर भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ZEE5 की इन 7 वेब सीरीज को भूलकर भी ना करें मिस, कॉमेडी से लेकर एक्शन तक का मिलेगा तड़का


स्टार परिवार के साथ मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार, टीवी सितारे करेंगे परफॉर्म

18 साल के विष्णु ने 12 लाख पचास हजार लेकर क्वीट किया शो, 1 सवाल ने बिगाड़ा सारा खेल, क्या आप जानते हैं जवाब? Latest Entertainment News

18 साल के विष्णु ने 12 लाख पचास हजार लेकर क्वीट किया शो, 1 सवाल ने बिगाड़ा सारा खेल, क्या आप जानते हैं जवाब? Latest Entertainment News

Bangladesh will ‘forcefully’ advocate for its ‘just demands’ on Teesta waters: says interim water, environment adviser Today World News

Bangladesh will ‘forcefully’ advocate for its ‘just demands’ on Teesta waters: says interim water, environment adviser Today World News