[ad_1]
Team India New Rules BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर एक्शन में है. बीसीसीआई ने हाल ही में रिव्यू मीटिंग की थी. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब स्टार खिलाड़ियों को झटका देने वाली है. टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे पर पर्सनल स्टाफ के साथ नहीं जा सकेंगे. खिलाड़ियों को पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, कुक या हेयरड्रेसर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. बीसीसीआई इस नियम को आधिकारिक रूप से जल्द ही लागू कर सकती है.
भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. बीसीसीआई इसके बाद सख्त हो गई है. एएनआई की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया को लेकर नए नियम लेकर आयी है. अब खिलाड़ी टीम इंडिया के दौरे पर पर्सनल स्टाफ को नहीं ले जा सकेंगे. इसमें उनके पर्सनल कुक और हेयरड्रेसर समेत सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं. बोर्ड इनको लेकर एक्शन में है.
कोच के पर्सनल स्टाफ पर भी लगेगा बैन –
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी कई सवाल उठे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर टीम इंडिया के दौरे पर अपने पर्सनल मैनेजर के साथ जाते हैं. इसका भी काफी मुद्दा बना. अब गंभीर के पर्सनल मैनेजर टीम इंडिया के ट्रेवल नहीं कर पाएंगे. वे टीम इंडिया की बस में भी नहीं बैठ पाएंगे. खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच के पर्सनल स्टाफ पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा.
रोहित-कोहली के लिए ठीक नहीं रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा –
टीम इंडिया खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा. टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली और रोहित यहां कुछ खास नहीं कर पाए. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Ranji Trophy: रणजी में दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं ऋषभ पंत, जानें विराट कोहली खेलेंगे या नहीं
[ad_2]
स्टार खिलाड़ियों को झटका देने वाली खबर! BCCI ने इन चीजों पर लगाया बैन