in

स्कोडा ट्यूब्स का IPO दो दिन में 6.4 गुना सब्सक्राइब: कल तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,000; स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाती है कंपनी Business News & Hub

स्कोडा ट्यूब्स का IPO दो दिन में 6.4 गुना सब्सक्राइब:  कल तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,000; स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाती है कंपनी Business News & Hub

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के IPO में निवेश करने का आज यानी 29 मई को दूसरा दिन था। BSE के डेटा के मुताबिक, शाम 3:12 बजे तक कंपनी का IPO 6.4 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है।

डेटा के मुताबिक, इन्वेस्टर कैटेगरी में नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने लिए रिजर्व कैटेगरी का 14.51 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है। इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 5.47 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 1.91 गुना बोली लगाई।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 220 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 1,57,14,286 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी कर रही है। इसके मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर ऑफर नहीं कर रहे हैं। 4 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोंच रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी सभी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं…

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड 140 रुपए तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें 100 शेयर्स मिलेंगे। इस हिसाब से 1 लॉट के लिए आपको 14,000 रुपए लगाने होंगे।

वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट या 1400 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को प्राइस बैंड के हिसाब से 1,96,000 रुपए इन्वेस्ट करना होगा।

इश्यू का 50% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा, 28.57% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और बाकी का 14.29% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/scoda-tubes-limited-ipo-2025-subscription-status-in-one-day-135125638.html

इस सस्ती चीज से करें किडनी को क्लीन, पूरा शरीर हो जाएगा साफ Health Updates

इस सस्ती चीज से करें किडनी को क्लीन, पूरा शरीर हो जाएगा साफ Health Updates

Mahendragarh-Narnaul News: पोते के जन्मदिन पर पार्कों में रखे पक्षियों के लिए सकोरे  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पोते के जन्मदिन पर पार्कों में रखे पक्षियों के लिए सकोरे haryanacircle.com