in

स्कैमर्स ने निकाला नया तरीका! बिजली चेकिंग के नाम पर ऐसे हो रही ठगी Today Tech News

स्कैमर्स ने निकाला नया तरीका! बिजली चेकिंग के नाम पर ऐसे हो रही ठगी Today Tech News


Fraud: देश में साइबर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स अब ठगी करने के नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. ऐसे में हालही में एक नया ठगी करने का तरीका सामने आया है. इसमें अपराधी लोगों के साथ बिजली चेकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं. वह आपके घर पर बिजली विभाग (Electricity Department) के तौर पर चेकिंग करने आते हैं और इसके बाद आपको डरा धमका कर आपसे ठगी कर लेते हैं. देश में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) से लेकर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.

कैसे हो रही ठगी


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपराधी आपके घर पर बिजली चेकिंग करने के लिए आते हैं. इसके बाद वह आपके कहते हैं कि आपका मीटर काफी कम रीडिंग बता रहा है जिसके बाद वह आपसे कहेंगे कि आपने मीटर से झेड़झाड़ की है. इसके बाद वह डराने के लिए कहते हैं कि अब पुलिस को बुला कर आपके ऊपर 420 का मुकदमा लगाया जाएगा जिससे कई बार लोग डर जाते हैं. डराने के बाद अपराधी लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं.

वह लोगों को कहते हैं कि 50 हजार या 1 लाख दे दीजिए और मामला यहीं रफा-दफा हो जाएगा. ऐसे में कई बार लोग डर कर ठगों को पैसा दे देते हैं और वह स्कैम का शिकार बन जाते हैं.

यह है बचने का उपाय

  • ऐसी ठगी से बचने के लिए आपको काफी सतर्क रहना पड़ेगा.
  • बिजली विभाग की ओर से आने वाले व्यक्ति पर जरा सा भी शक होने पर तुरंत 112 डॉयल करके पुलिस को बुलाएं.
  • कभी भी बिजली विभाग वालों को पैसे न दें.
  • आप उन लोगों से उनकी आईडी की डिमांड कर सकते हैं.
  • इसके बाद शक होने पर आप तुरंत अपने नजदीकि बिजली विभाग को फोन करके उनके बारे में पता कर सकते हैं.
  • स्कैम होने की स्थिति में तुरंत ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:

गजब! 9 हजार से भी कम कीमत में आ गया 5G Smartphone, मिलता है 8GB RAM




स्कैमर्स ने निकाला नया तरीका! बिजली चेकिंग के नाम पर ऐसे हो रही ठगी

Fatehabad News: लक्ष्मण की बगावत से भाजपा को ओड समाज के वोट बैंक के नुकसान की आशंका  Haryana Circle News

Fatehabad News: लक्ष्मण की बगावत से भाजपा को ओड समाज के वोट बैंक के नुकसान की आशंका Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रशासनिक स्तर पर की गई तालाबंदी पर रविवार को प्रस्तावित महापंचायत में लेंगे फैसला  Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रशासनिक स्तर पर की गई तालाबंदी पर रविवार को प्रस्तावित महापंचायत में लेंगे फैसला Haryana Circle News