in

स्कूल में टीचर्स बुलाते थे कैरेक्टरलेस, एक्ट्रेस को उबरने में लगे कई साल, BB फेम बोलीं- ‘अपनी हिम्मत नहीं…’ Latest Entertainment News

स्कूल में टीचर्स बुलाते थे कैरेक्टरलेस, एक्ट्रेस को उबरने में लगे कई साल, BB फेम बोलीं- ‘अपनी हिम्मत नहीं…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई. उत्तर प्रदेश के बागपत में जन्मी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कई टीवी शोज में काम किया और खुद की अलग पहचान बनाई. ‘बिग बॉस 14’ में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और करियर से कई खुलासे किए. एक छोटी जगह से आकर खुद को स्थापित करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है. अब उनकी सक्सेस को देखकर इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. पवित्रा ने हाल में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ रही थीं, तब कई टीचर्स ने उन्हें कैरेक्टरलेस कहा था.

पवित्रा पुनिया ने खुलासा किया यह बहुत ही निराशाजनक था. वह टूट गई थीं. लोगों से अलग-थलग पड़ गई थीं. इसके साथ ही उन्होंने आज की यंग लड़कियों को एक मैसेज भी दिया है. पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कहती हैं, “मेरे टीचर्स थे, मैंने सुना, वो मुझे कैरेक्टर लेस कहते थे. यह टीचर्स के शब्द थे.”

पवित्रा पुनिया ने कई साल तक ‘बिग बॉस 14’ के को-कंटेस्टेंट एजाज खान संग रिलेशनशिप में रहीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pavitrapunia_)

पवित्रा पुनिया कहा,”यह दुखी कर देने वाला था. मैं उन सभी लड़कियों से रिक्वेस्ट करती हूं कि कभी भी ऐसे टीचर से सामना होता है ना, तो खुद को टूटने मत दो. मैं खुद उस जर्नी से निकल चुकी हैं, तो खुद एक्सपीरिएंस शेयर कर रही हूं. ऐसा होता है. वो भले ही टीचर है, लेकिन हैं तो इंसान ही. इंसान जजमेंटल हो जाते हैं. वो कहीं न कहीं अपनी कमजोरियां दूसरों पर थोपते हैं.”



[ad_2]
स्कूल में टीचर्स बुलाते थे कैरेक्टरलेस, एक्ट्रेस को उबरने में लगे कई साल, BB फेम बोलीं- ‘अपनी हिम्मत नहीं…’

SA20 में भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं डिविलियर्स:  एबी को उम्मीद, भविष्य में परमिशन देगा BCCI; 9 जनवरी से शुरू होगी लीग Today Sports News

SA20 में भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं डिविलियर्स: एबी को उम्मीद, भविष्य में परमिशन देगा BCCI; 9 जनवरी से शुरू होगी लीग Today Sports News

VIDEO: ‘तारक मेहता…’ के ‘रोशन सोढ़ी’ की बिगड़ी हालत, अस्पताल में हुए भर्ती – India TV Hindi Latest Entertainment News

VIDEO: ‘तारक मेहता…’ के ‘रोशन सोढ़ी’ की बिगड़ी हालत, अस्पताल में हुए भर्ती – India TV Hindi Latest Entertainment News