खेवड़ा में एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से चौकीदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए जिससे गेट पर तैनात चौकीदार बस की चपेट में आ गया। बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के जिला औरैया के बाबरपुर स्थित विद्यानगर निवासी अमित दीक्षित खेवड़ा एक निजी स्कूल में चौकीदार था। बताया जा रहा है कि वह शनिवार सुबह स्कूल गेट खोल रहे थे। इस दौरान अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। इस हादसे में अमित दीक्षित बस की चपेट में आ गया। अमित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूल बस की चपेट में आया चौकीदार, हुई मौत

