in

स्कूल टीचर मनीषा हत्याकांडः गला काटा, स्किन और हड्डियां गायब, 18 साल की शिक्षिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया? Haryana News & Updates

स्कूल टीचर मनीषा हत्याकांडः गला काटा, स्किन और हड्डियां गायब, 18 साल की शिक्षिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया? Haryana News & Updates

[ad_1]

भिवानी. हरियाणा के भिवानी में 18 साल की प्लेवे स्कूल की टीचर मनीषा हत्याकांड ने तूल पकड़ा है. इस मामले में सरकार ने विवाद को विराम लगाने के लिए एसपी मनबीर सिंह को हटाकर नए एसपी की तैनाती की. वहीं, एसएचओ, एएसआई सहित पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है. उधऱ, अब मनीषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के बयान में बताया गया है कि 18 साल की मनीषा की हत्या करने के बाद शव को घटनास्थल पर फेंका गया है. क्योंकि 11 अगस्त को ही मनीषा की हत्या कर दी गई थी और उसकी बॉडी सड़ने लग गई थी. 13 अगस्त को मनीषा की लाश मिली थी.

भिवानी के लोहारू थाने के गांव ढाणी लक्ष्मण की बेटी मनीषा प्राइवेट प्ले स्कूल की टीचर थी औऱ गांव सिंघानी के खेतों में उसकी बॉडी मिली थी. बुधवार शाम को नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया था. मीडिया रिपोर्ट में फोरेसिंक एक्सपर्ट डॉ. गोपाल शर्मा ने बताया कि शव डी-कंपोज की हालत में था. गर्दन की स्किन, मसल्स के साथ हड्डियों भी गायब है. माना जा रहा है कि जानवर ने शव को नोचा होगा.व वहीं, हत्या में किसी तेजधार हथियार का इस्तेमाला किया गया है या नहीं, यह साफ नहीं हो सकता है. उधर, रेप की आशंका के चलते सैंपल भी लैब में भेजे गए हैं.

उधर, मामले के भड़कने के आसार बन गए हैं. शनिवार को सिंघानी में परिजन और ग्रामीणों के धरने पर सत्ता और विपक्ष के नेताओं के आने का सिलसिला लग गया है. शनिवार को पूर्व कृषिमंत्री जयप्रकाश दलाल, पूर्व विधायक सूखबीर मांढी, लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया, पूर्व विधायक सोमबीर सिंह, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे हैं. मामले को किसान नेता रवि आजाद ने भी धरना पर पहुंच कर समर्थन दिया. इससे पहले, शुक्रवार को दिनभर धरना चलता रहा. अब तक तीन दिन बाद भी आरोपियों का सुराग पुलिस लगा नहीं पाई है.

11 अगस्त को मनीषा प्ले वे स्कूल के पास ही कॉलेज में बीएससी में दाखिला लेने के लिए गई थी. लेकिन बीच में ही लापता हो गई. इस बीच उसका फोन भी बंद हो गया था. बाद में बीच बीच में फोन ऑन और ऑफ हुआ. परिजनों ने जब पुलिस को बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दी तो पुलिस ने खोजने के बजाए कहा कि किसी के साथ भागकर शादी कर ली होगी और घर लौट आएगा. मामले पर ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा भड़का तो उन्होंने नागरिक अस्पताल में धरना दिया था. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह और पूर्व एसपी मनबीर सिंह भी मौके पर आए थे, लेकिन पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया. उधर, शुक्रवार देर शाम को नायब सैनी सरकार ने एसपी मनबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया और एसएचओ, लेडी एएसआई सहित पांच पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया था.

[ad_2]

अब स्पैम कॉल्स को कहें अलविदा! ये टेलिकॉम कंपनी लेकर आई जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स, जानें कैसे ह Today Tech News

अब स्पैम कॉल्स को कहें अलविदा! ये टेलिकॉम कंपनी लेकर आई जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स, जानें कैसे ह Today Tech News

60 शतक, 100 अर्धशतक और 349 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक Today Sports News

60 शतक, 100 अर्धशतक और 349 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक Today Sports News