[ad_1]
केंद्रापाड़ा: जिले के डेराबिश ब्लॉक में एक सरकारी हाई स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। यह घटना स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान हुई। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर के पास एक बड़े पेड़ पर मधुमक्खियों ने करीब दो फीट लंबा छत्ता बना रखा था। समारोह के दौरान शायद किसी ने इस छत्ते को छेड़ दिया, जिससे मधुमक्खियां गुस्से में आकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने लगीं। घायलों को तुरंत डेराबिश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। इस घटना के कारण स्कूल प्रशासन को वार्षिक समारोह रद्द करना पड़ा।
बच्चों का अस्पताल में कराया गया इलाज
फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिसर से छत्ते को हटाने की भी योजना बनाई है। वहीं घटना के बाद स्कूल में पढ़ रही छात्रा ने बताया “स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स चल रहा था। हम बैठे थे और अचानक मधुमक्खियों ने हमें काटना शुरु कर दिया। वहां पर लगभग 40 बच्चे मौजूद थे। मधुमक्खियों के काटने के बाद हम अपने-अपने घर भाग गए। घर पर हमारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घर वाले हमें अस्पताल ले आए।
पेड़ पर मौजूद था मधुमक्खियों का छत्ता
वहीं विद्यालय के असिस्टेंट टीचर ने बताया “हमारे स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स चल रहा था। स्कूल के पास ही मौजूद एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। हम जब लंच कर रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने अचानक सभी पर हमला करना शुरू कर दिया। लगभग 25 से 30 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है। दुर्घटना के बाद हम बच्चों को अस्पताल ले आए। हमें पता नहीं था कि पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है और मधुमक्खियों का झुंड कब किस पर हमला कर दे किसको पता?” फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। (इनपुट- शुभम कुमार)
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
स्कूल के वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में मधुमक्खियों ने किया हमला; 30 से ज्यादा छात्र घायल – India TV Hindi