[ad_1]
करनाल। स्कूल खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कर्ण स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग के मुकाबले हुए। जिसमें 800 मीटर दौड़ में नव्या प्रथम स्थान पर रही।
एथलेटिक्स की 4×100 रिले की अंडर 17 स्पर्धा में आरूषी व तनीष अव्वल रहीं। शॉटपुट में हिसार प्रथम, भिवानी द्वितीय व गुरुग्राम तीसरे स्थान पर रहा। 300 मीटर दौड़ में जींद की आरजू पहले, कुरुक्षेत्र की स्नेहा दूसरे, महेंद्रगढ़ की शशि तीसरे स्थान पर रही। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त यश जलुका, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल ने कराया। एडीसी ने कहा कि हमें खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि शरीर का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रतियोगिता निदेशक यशपाल चोपड़ा व संदीप श्योकंद ने बताया कि करनाल में दो दिन तक आयोजित होने वाले सभी राज्य स्तरीय मुकाबले समय सारणी अनुसार आयोजित होंगे। मौके पर खेल व शिक्षा निदेशालय की ओर से जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार, भगत सिंह, ज्योति, संदीप, जिले से खंड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्राध्यापक व डीपी मौजूद रहे।
[ad_2]
स्कूली राज्य स्तरीय खेल : 800 मीटर दौड़ में नव्या प्रथम