in

सौर शहर योजना में चुना गया चंडीगढ़: सरकारी भवनों की छतों पर लगे 10988 सोलर पैनल, 89.69 मेगावाट क्षमता के सिस्टम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सौर शहर योजना में चुना गया चंडीगढ़:  सरकारी भवनों की छतों पर लगे 10988 सोलर पैनल, 89.69 मेगावाट क्षमता के सिस्टम – Chandigarh News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

चंडीगढ़ बन रहा है देश का सोलर मॉडल केंद्र।

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को सौर शहर योजना के लिए चुना है। देशभर से चयनित 34 शहरों की सूची में चंडीगढ़ को शामिल किया गया है। जिससे अब शहर में सौर ऊर्जा परियोजनाओं को और अधिक गति और कें

.

सरकार की इस घोषणा के साथ चंडीगढ़ देश में सोलर मॉडल सिटी के रूप में उभर रहा है। लोकसभा में केंद्रीय विद्युत एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ को सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग और विकास के लिए चुना गया है। इसके तहत स्ट्रीट लाइट्स, सरकारी-निजी भवनों पर सोलर पैनल, जलाशयों पर फ्लोटिंग सोलर और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) जैसे कई प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा।

सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए

सोलर पैनल चंडीगढ़ अक्षय ऊर्जा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (क्रेस्ट) के मुताबिक शहर में अब तक कुल 10 हजार 988 स्थानों पर 89.69 मेगावाट पीक क्षमता के सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इनमें सरकारी और निजी घर, स्कूल, कॉलेज, जलाशय और जल टैंक आदि शामिल हैं। इनसे अब तक 270.26 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न हो चुकी है, जिससे 18 लाख 64 हजार 794 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती दर्ज की गई है।

सरकारी स्कूल पूरी तरह आत्मनिर्भर हुए

शहर के 114 सरकारी स्कूलों में से 108 स्कूलों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं। बीते साल इन स्कूलों ने 6.1 मिलियन यूनिट बिजली की खपत की, जबकि 7.32 मिलियन यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न की, जिससे बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया।

6,624 सरकारी भवनों पर भी सोलर प्लांट

शहर के 6 हजार 624 सरकारी भवनों और सरकारी आवासों पर भी 52.85 मेगावाट की सोलर क्षमता स्थापित की जा चुकी है। वहीं प्रशासन ने ईवी नीति लागू कर इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। PM सूर्य घर योजना के तहत भी बड़ी कामयाबी चंडीगढ़ ने PM सूर्य घर योजना के तहत 6 हजार 247 सरकारी आवासों में 18.1 मेगावाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए हैं। इससे हर साल 23.5 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का अनुमान है, जिससे चंडीगढ़ नेट-जीरो सरकारी आवास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

[ad_2]
सौर शहर योजना में चुना गया चंडीगढ़: सरकारी भवनों की छतों पर लगे 10988 सोलर पैनल, 89.69 मेगावाट क्षमता के सिस्टम – Chandigarh News

CSK vs DC, IPL 2025 LIVE updates: Dhoni might lead CSK if Ruturaj Gaikwad doesn’t play due to injury Today Sports News

CSK vs DC, IPL 2025 LIVE updates: Dhoni might lead CSK if Ruturaj Gaikwad doesn’t play due to injury Today Sports News