in

सौरभ मर्डर केस के बाद ब्लू ड्रम पर बन रहे फनी वीडियो देख भड़कीं एक्ट्रेस Latest Entertainment News

सौरभ मर्डर केस के बाद ब्लू ड्रम पर बन रहे फनी वीडियो देख भड़कीं एक्ट्रेस Latest Entertainment News

[ad_1]

Manisha Rani Viral Video: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाली मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं. लेकिन इस वक्त वो किसी और चीज को लेकर चर्चा मे हैं. दरअसल मनीषा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो उन लोगों का फटकार लगाती दिखी. जो मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं.

ब्लू ड्रम पर फनी वीडियो और गाना देखकर भड़कीं मनीषा

मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी एक शूटिंग लोकशन पर नजर आ रही हैं. वीडियो में रानी काफी गुस्से में नजर आई. जो कहती हैं कि, ‘मैंने हाल ही में एक भोजपुरी गाना देखा. जो ब्लू ड्रम पर बनाया गया है. ये गाना सौरभ हत्याकांड से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया. मतलब इन लोगों को जरा भी शर्म नहीं है. इस भोजपुरी चैनल ने इस टॉपिक पर गाना ही बना दिया.’


सीरियस टॉपिक का लोगों ने बनाया मजाक – मनीषा

मनीषा आगे कहती हैं, ‘किसी का बेटा चला गया है. कोई मर गया है. उसे इतनी दर्दनाक मौत मिली है और लोगों में बिल्कुल भी इंसानियत नहीं बची, उन्होंने इतने सीरियस टॉपिक का मजाक बना दिया है. कई लोग सोशल मीडिया पर भी ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं और अब तो इसपर गाना भी बन गया है. कल को अगर तुम्हारे घर में किसी की हत्या होती है और फिर वो ट्रेंड करे तो उसपर भी आप लोग वीडियोज बनाना.’

एक्ट्रेस ने अपने फैंस से की ये गुजारिश

मनीषा यहीं नहीं रूकती, आगे वो कहती हैं कि, ‘कोई उस मां के बारे में नहीं सोच रहा, जिसकी बेटा चला गया. बस कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग इसपर वीडियो बना रहे हैं. सच में इंसानियत मर गई है. मैं सरकार से कहूंगी कि ऐसी वीडियो बनाने वाले सबको बैन कर देना चाहिए, साथ ही ऑडियंस से भी कहूंगी कि आप अच्छे लोगों को सपोर्ट करें, और ऐसी वीडियो बनानी वाली आईडी के लिए रिपोर्ट करें. ’

बता दें कि मेरठ में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने पिछले महीने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. जिसके बाद दोनों ने उसकी लाश एक ब्लू कलर के ड्रम में सीमेंट भरकर रखी थी. इस वक्त दोनों आरोपी जेल में हैं. 

ये भी पढ़ें –

सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया ‘आइस बाथ’ चैलेंज , 4 डिग्री तापमान में 7 मिनट तक बैठे रहे स्टार

 



[ad_2]
सौरभ मर्डर केस के बाद ब्लू ड्रम पर बन रहे फनी वीडियो देख भड़कीं एक्ट्रेस

26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ अमेरिका और भारत में क्या अलग-अलग आरोप हैं? – India TV Hindi Politics & News

26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ अमेरिका और भारत में क्या अलग-अलग आरोप हैं? – India TV Hindi Politics & News

U.S.-Russian dual national Ksenia Karelina freed in prisoner swap between Moscow and Washington Today World News

U.S.-Russian dual national Ksenia Karelina freed in prisoner swap between Moscow and Washington Today World News