in

सोशल मीडिया पर कर दी ये गलती तो नहीं मिलेगा US का वीजा, रहने की भी नहीं होगी अनुमति – India TV Hindi Today World News

सोशल मीडिया पर कर दी ये गलती तो नहीं मिलेगा US का वीजा, रहने की भी नहीं होगी अनुमति – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
अमेरिका वीजा नियम

America New Policy: वो लोग जो अमेरिका का वीजा या स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर ध्यान रखें। सोशल मीडिया अकाउंट पर फिलिस्तीन, हिजबुल्लाह या हमास का समर्थन अब भारी पड़ सकता है। इतना ही नहीं इजरायल, उसके नागरिकों या यहूदी समुदाय की आलोचना करने वाली सामग्री पोस्ट या शेयर करने पर भी अमेरिकी वीजा या निवास परमिट नहीं मिलेगा। अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने कहा है कि वो अब सोशल मीडिया गतिविधि की जांच करेंगे और ऐसे लोगों को वीजा या निवास देने से इनकार कर देंगे।

तत्काल प्रभाव से लागू होगी नीति

होमलैंड सुरक्षा विभाग की शाखा, यूएस नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने कहा है कि यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और छात्र वीजा आवेदनों के साथ-साथ स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) अनुरोधों पर भी लागू होगी। USCIS के अनुसार,  हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद, लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूतियों का समर्थन करने वाली पोस्ट को यहूदी विरोधी सामग्री के रूप में देखा जाएगा। वीजा आवेदन प्रक्रिया के दौरान इसे एक नकारात्मक कारक माना जाएगा।

‘आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में जगह नहीं’

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) की असिस्टेंट सेक्रेटरी फॉर पब्लिक अफेयर्स ट्रिसिया मैकलॉफलिन ने कहा,”दुनिया भर के आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। हमारे ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं है कि हम उन्हें देश में आने दें या यहां रहने दें। उन्होंने कहा, “कोई भी व्यक्ति जो सोचता है कि वह अमेरिका आ सकता है और यहूदी विरोधी हिंसा और आतंकवाद की वकालत करते हुए रह सकता है तो फिर से सोच लें, यहां आपका स्वागत नहीं है।”

ये है सबसे चर्चित मामला

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पिछले महीने कहा था कि 300 से अधिक लोगों के वीजा रद्द किए गए हैं और यह प्रक्रिया रोजारा जारी है। 27 मार्च को उन्होंने कहा था, “जब भी मुझे इनमें से कोई पागल मिलता है, मैं उसका वीजा छीन लेता हूं।” सबसे चर्चित मामलों में से एक महमूद खलील का मामला है, जो फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता हैं और उसने पिछले साल न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। मूलरूप से सीरिया के रहने वाले और अल्जीरिया के नागरिक खलील ने 2022 में छात्र वीजा पर अमेरिका में प्रवेश किया था और 2024 में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें:

इजरायल या अमेरिका? ईरान न्यूक्लियर जिद नहीं छोड़ता तो कौन करेगा हमला, पता चल गया

दर्द और मातम दे गया डोमिनिकन रिपब्लिक में हुआ हादसा, बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा; अब तक 184 लोगों की हुई मौत

Latest World News



[ad_2]
सोशल मीडिया पर कर दी ये गलती तो नहीं मिलेगा US का वीजा, रहने की भी नहीं होगी अनुमति – India TV Hindi

Sirsa News: घर में घुसकर हमला, 2 महिलाओं सहित 4 घायल, 8 पर केस Latest Haryana News

Sirsa News: घर में घुसकर हमला, 2 महिलाओं सहित 4 घायल, 8 पर केस Latest Haryana News

Sirsa News: 29 मंडियों में उठान की एजेंसी नहीं हुई फाइनल, गेहूं की आवक तेज Latest Haryana News

Sirsa News: 29 मंडियों में उठान की एजेंसी नहीं हुई फाइनल, गेहूं की आवक तेज Latest Haryana News