in

सोमवार को सुलक्षणा पंडित को अंतिम विदाई दी जाएगी: प्रेयर मीट का होगा आयोजन, पंडित परिवार ने कहा– दीदी की मुस्कान और यादें सदैव अमर रहेंगी Latest Entertainment News

सोमवार को सुलक्षणा पंडित को अंतिम विदाई दी जाएगी:  प्रेयर मीट का होगा आयोजन, पंडित परिवार ने कहा– दीदी की मुस्कान और यादें सदैव अमर रहेंगी Latest Entertainment News

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिन्दी सिनेमा की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1954 से बॉलीवुड संगीत जगत में अपनी सुरीली आवाज से हर दिल को छूने वाली सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

उनके निधन से पूरे फिल्म और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सुलक्षणा की आत्मा की शांति हेतु एक प्रेयर मीट का आयोजन सोमवार, 10 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक जुहू मुंबई के इस्कॉन मंदिर में किया जाएगा।

पंडित परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि श्रद्धांजलि सभा में परिवार, मित्र, संगीतकार, अभिनेता तथा फिल्म जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। सुलक्षणा जी ने अपने जीवन में संगीत, अभिनय और संस्कृति की सेवा करते हुए अनगिनत दिलों को छुआ। 1970 और 80 के दशक में उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में न केवल गीत गाए बल्कि अपने अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीता।

पंडित परिवार की संगीत परंपरा में सुलक्षणा जी का नाम सादगी और संवेदना दोनों का प्रतीक माना जाता है। बहन विजया, भाई जतिन-ललित और पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में प्रशंसकों से आग्रह कर रहा है कि वे उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना में सम्मिलित हों।

परिवार की ओर से भावपूर्ण संदेश में कहा गया- सुलक्षणा दीदी ने जिस प्रेम और स्नेह से सभी के दिलों में जगह बनाई, वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। उनके गीत, उनकी मुस्कान और उनकी यादें सदा प्रेरणा देती रहेंगी।

पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस प्रतिभाशाली कलाकार को नमन कर रही है। सुलक्षणा जी के योगदान को संगीतप्रेमी आने वाले वर्षों तक याद रखेंगे।

[ad_2]
सोमवार को सुलक्षणा पंडित को अंतिम विदाई दी जाएगी: प्रेयर मीट का होगा आयोजन, पंडित परिवार ने कहा– दीदी की मुस्कान और यादें सदैव अमर रहेंगी

‘जब जेल जाते हैं तो पत्नी को CM बनाते हैं, अब बेटे को…’, चिराग का लालू फैमिली पर सीधा अटैक Politics & News

‘जब जेल जाते हैं तो पत्नी को CM बनाते हैं, अब बेटे को…’, चिराग का लालू फैमिली पर सीधा अटैक Politics & News

वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप- भारतीय सेना के हवलदार ने गोल्ड दिलाया:  रविंदर सिंह 569 अंक के साथ नंबर-1 पर रहे, टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मिला Today Sports News

वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप- भारतीय सेना के हवलदार ने गोल्ड दिलाया: रविंदर सिंह 569 अंक के साथ नंबर-1 पर रहे, टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मिला Today Sports News