in

सोने में आज आयी गिरावट, क्या खरीदने का सही वक्त? जानें 7 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव Business News & Hub

सोने में आज आयी गिरावट, क्या खरीदने का सही वक्त? जानें 7 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव Business News & Hub

Gold Price Today: दुनिया के कई देशों के साथ अमेरिकी व्यापार समझौते में प्रगति के राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से दिए गए संकेत और टैरिफ की समय-सीमा में बदलाव के ऐलान के बीच आज सोमवार यानी 7 जुलाई 2025 को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,993 रुपये की दर से बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 90,763 रुपये है.

आपके शहरों का ताजा भाव

अब आइये जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में सोना किस भाव पर कारोबार कर रहा है. सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोना 98,993 रुपये जबकि मुंबई में 98,847 रुपये, बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 98,835 रुपये, कोलकाता में 98,845 रुपये और पुणे में 98,853 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

इसी तरह से 22 कैरेट सोना दिल्ली में 90,763 रुपये, मुंबई में 90,617 रुपये, बेंगलुरू में 90,605 रुपये, कोलकाता में 90,615 रुपये और पुणे में 90,623 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट आयी है. स्पॉट गोल्ड 0.6 प्रतिशत नीचे गिरकर आज 3,314.21 डॉलर प्रति औंस की दर से बिक रहा है तो वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स के दाम 0.6 प्रतिशत लुढ़ककर 3,322 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

कैसे तय होती हैं दरें?

गौरतलब है कि कई देशों के साथ इस समय अमेरिका की व्यापारिक बातचीत चल रही है. इससे पहले, अप्रैल में राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर के देशों में 10 प्रतिशत की बेस टैरिफ लगाया था. साथ ही, 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाया गया था. तीन महीने के लिए लगाए गए उस टैरिफ की अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है. ऐसे में ट्रंप ने कहा है कि जिन देशों से के साथ की ट्रेड डील नहीं होगी, उनके ऊपर अलग से टैरिफ की दरें तय होगी और ये 1 अगस्त से लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है. इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है. भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है. किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है.

ये भी पढ़ें: टैरिफ समय-सीमा में बदलाव के ट्रंप के फैसले के बीच फिसला बाजार, 100 अंक लुढ़का संसेक्स, निफ्टी 24450 के पास


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-falls-on-7-july-2025-know-latest-price-of-yellow-metal-in-your-cities-here-2975044

Chandigarh Murder: 19 साल के युवक पर चाकू से हमला, छाती पर किए वार, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत Chandigarh News Updates

Chandigarh Murder: 19 साल के युवक पर चाकू से हमला, छाती पर किए वार, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत Chandigarh News Updates

Rupee falls 26 paise to 85.66 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee falls 26 paise to 85.66 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub