in

सोने ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, कीमत पहली बार 82,500 रुपये के पार, आज चांदी भी ₹1000 उछली, जानें ताजा रेट – India TV Hindi Business News & Hub

सोने ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, कीमत पहली बार 82,500 रुपये के पार, आज चांदी भी ₹1000 उछली, जानें ताजा रेट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE सोना और चांदी

मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आभूषण विक्रेताओं की मांग से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहाउ कि बुधवार को सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर निवेश से सोने में तेजी का दौर जारी है। 

31 अक्टूबर, 2024 का रिकॉर्ड टूटा 

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पहले 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उसी दिन 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजार में एमसीएक्स सोना में तुलनात्मक रूप से मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो रुपये की मजबूती से सीमित रही। इस मुद्रा की मजबूती ने घरेलू सोने की कीमतों में तेजी को सीमित कर दिया।

ग्लोबल मार्केट में भी तेजी 

वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,769.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। मेहता ने कहा कि इसके अलावा, कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने सोने की तेजी को गति दी है, क्योंकि खुदरा बिक्री उम्मीदों से कम रही है और बेरोजगारी के दावे भी कम हुए हैं। चांदी कॉमेक्स वायदा भी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 31.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

Latest Business News



[ad_2]
सोने ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, कीमत पहली बार 82,500 रुपये के पार, आज चांदी भी ₹1000 उछली, जानें ताजा रेट – India TV Hindi

लीक हो गया iPhone 17 का डिजाइन! Pixel जैसा है रियर कैमरा मॉड्यूल, जानें कब होगा लॉन्च Today Tech News

लीक हो गया iPhone 17 का डिजाइन! Pixel जैसा है रियर कैमरा मॉड्यूल, जानें कब होगा लॉन्च Today Tech News

भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच इंग्लैंड के लिए बन गया स्पेशल – India TV Hindi Today Sports News

भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच इंग्लैंड के लिए बन गया स्पेशल – India TV Hindi Today Sports News