in

सोने-चांदी में दिखी बड़ी गिरावट, क्या है इसका इजरायल-लेबनान कनेक्शन Business News & Hub

सोने-चांदी में दिखी बड़ी गिरावट, क्या है इसका इजरायल-लेबनान कनेक्शन Business News & Hub

[ad_1]

<p>अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को यानी आज देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. जबकि, शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.</p>
<p>इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाले इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 2,200 रुपये लुढ़ककर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत आज यानी सोमवार को 200 रुपये गिरकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. जबकि, शुक्रवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.</p>
<p><strong>इंटरनेशनल लेवल पर भी गिरी कीमत</strong></p>
<p>इंटरनेशनल लेवल पर कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 23.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) मनीष शर्मा कहते हैं, ”एशियाई कारोबार के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने में गिरावट जारी रही.'</p>
<p>शर्मा का कहना है कि यह गिरावट डॉलर में आये सुधार के कारण हुई. इसे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क दर से जुड़ी मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से बल मिला है.</p>
<p><strong>इजरायल-लेबनान कनेक्शन</strong></p>
<p>वहीं, कोटक सिक्योरिटीज के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने समाचार एजेंसी भाषा से बात करते हुए कहा, ”पिछले हफ्ते कॉमेक्स सोना कमजोर रुख के साथ बंद हुआ, क्योंकि इजरायल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग में कमी आई.</p>
<p>उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगातार मुद्रास्फीति के बारे में चिंताओं ने अगले साल दरों में कटौती की गति के बारे में संदेह पैदा किया है. एशियाई कारोबार में चांदी भी 1.36 प्रतिशत गिरकर 30.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/multibagger-share-like-elcid-investment-this-stock-also-made-investors-earn-a-lot-in-one-year-10-thousand-became-more-than-1-crore-2834986">Multibagger Stock: मिल गया एल्सिड इन्वेस्टमेंट का जुड़वा भाई, एक साल में 10 हजार को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा</a></strong></p>

[ad_2]
सोने-चांदी में दिखी बड़ी गिरावट, क्या है इसका इजरायल-लेबनान कनेक्शन

RBI removes loan disbursement restrictions on Sachin Bansal venture  Business News & Hub

RBI removes loan disbursement restrictions on Sachin Bansal venture Business News & Hub

अमेरिका में भारतीय मूल के फोटोग्राफर पर नस्लीय हमला:  LA एयरपोर्ट पर महिला ने भारतीयों को पागल कहा, एयरलाइन्स ने नो-फ्लाई लिस्ट में डाला Today World News

अमेरिका में भारतीय मूल के फोटोग्राफर पर नस्लीय हमला: LA एयरपोर्ट पर महिला ने भारतीयों को पागल कहा, एयरलाइन्स ने नो-फ्लाई लिस्ट में डाला Today World News