in

सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव! जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा, बढ़ेगी कीमत या गिर जाएगा भाव Business News & Hub

सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव! जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा, बढ़ेगी कीमत या गिर जाएगा भाव Business News & Hub

[ad_1]

Gold Price: इस साल सोने ने निवेशकों को खुश कर दिया. घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में अब तक 23 फीसदी की छलांग लग चुकी है, जबकि सिर्फ अप्रैल में ही 5 फीसदी का उछाल देखा गया. शुक्रवार 11 अप्रैल को MCX गोल्ड जून फ्यूचर्स 93,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में COMEX गोल्ड 3,263 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड हुआ.

सोना क्यों चमक रहा है?

इस बार सोने की तेजी के पीछे कई अहम वजहें हैं. इसमें सबसे बड़ी वजह है ट्रेड वॉर का डर. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ जंग ने बाजारों में हड़कंप मचा रखा है. ट्रंप ने चीन से आयात पर 125 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया है. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे सोने जैसे सेफ-हेवन एसेट की डिमांड बढ़ रही है.

इसके अलावा, डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी सोने की कीमत बढ़ा रही है. दरअसल, अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे सोना और सस्ता हो गया है. डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे आ गया है, जो गोल्ड के लिए अच्छी खबर है. वहीं, अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें कम करने की संभावना से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है.

क्या अभी और बढ़ेगी कीमत?

द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की चमक बरकरार रह सकती है. यानी अगर आपने पहले से सोना खरीद रखा है, तो होल्ड करें. इसके अलावा, नए निवेशक डिप्स (गिरावट) का इंतजार कर सकते हैं. जबकी SIP के तौर पर गोल्ड ETF या सोने के फंड्स में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है.

आपके शहर में क्या है सोने-चांदी की कीमत

देशभर के बड़े शहरों में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो आज दिल्ली में सोने का भाव 93,680 प्रति 10 ग्राम है. जबकि मुंबई में गोल्ड रेट 95,670 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. हैदराबाद में सोने की कीमत 93,990 प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चेन्नई में यह 94,120 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. कोलकाता और बेंगलुरु में भी सोने के दाम 93,720 और 93,920 प्रति 10 ग्राम रहे.

चांदी की बात करें तो दिल्ली में इसका भाव 94,330 प्रति किलोग्राम रहा, जबकि मुंबई में यह 94,490 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में चांदी की कीमतें 94,640, 94,760 और 94,360 प्रति किलोग्राम दर्ज की गईं.

ये भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर सोमवार को ट्रंप सुनाएंगे अपना फरमान, इन प्रोडक्ट्स पर हटा दिया है टैरिफ

[ad_2]
सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव! जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा, बढ़ेगी कीमत या गिर जाएगा भाव

प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है मलेरिया? ऐसे कर सकते हैं बचाव Health Updates

प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है मलेरिया? ऐसे कर सकते हैं बचाव Health Updates

अब टाइपिंग होगी और भी मजेदार! Google अब आपके कीबोर्ड में ला रहा नया AI Meme Generator, जानें कै Today Tech News

अब टाइपिंग होगी और भी मजेदार! Google अब आपके कीबोर्ड में ला रहा नया AI Meme Generator, जानें कै Today Tech News