in

सोने-चांदी के दाम में आज तेजी: सोना 152 रुपए बढ़कर 76,460 रुपए पर पहुंचा, चांदी 90 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

सोने-चांदी के दाम में आज तेजी:  सोना 152 रुपए बढ़कर 76,460 रुपए पर पहुंचा, चांदी 90 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (3 December); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोने-चांदी के भाव में आज यानी 3 दिसंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 152 रुपए बढ़कर 76,460 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,308 रुपए प्रति दस ग्राम थी।

चांदी के दाम में भी आज तेजी है। ये 1,389 रुपए बढ़कर 90,000 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 88,611 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,930 रुपए है।
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,780 रुपए है।
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 77,780 रुपए है।
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,780 रुपए है।
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,830 रुपए है।

जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में अगले साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सोने-चांदी के दाम में आज तेजी: सोना 152 रुपए बढ़कर 76,460 रुपए पर पहुंचा, चांदी 90 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही

Harvey Weinstein hospitalised after ‘alarming blood test’, attorney says Today World News

Harvey Weinstein hospitalised after ‘alarming blood test’, attorney says Today World News

Realme को टक्कर देने आया iQOO 13! 6000mAh बैटरी के साथ है AMOLED डिस्प्ले, जानें फीचर्स और कीमत Today Tech News

Realme को टक्कर देने आया iQOO 13! 6000mAh बैटरी के साथ है AMOLED डिस्प्ले, जानें फीचर्स और कीमत Today Tech News