in

सोने-चांदी की कीमत ने फिर पकड़ी रफ्तार, फटाफट चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट Business News & Hub

सोने-चांदी की कीमत ने फिर पकड़ी रफ्तार, फटाफट चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट Business News & Hub

Gold Price Today: एक तरफ टैरिफ के चलते वैश्विक अनिश्चितताएं और दूसरी तरफ देश में कल से शुरू हुए सावन के महीने के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है. आज देश में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 99,710 रुपये है, जो कल के मुकाबले 710 रुपये ज्यादा है.  वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 91,400 है, जो शुक्रवार के मुकाबले 650 रुपये ज्यादा है. इसी तरह से 10 ग्राम के 18 कैरेट सोने की कीमत में भी 540 रुपये का उछाल आया है. इसकी कीमत आज 74,790 रुपये है. आइए देखते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में आज कितनी है 1 ग्राम सोने की कीमत-

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 9986 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 9155 रुपये प्रति ग्राम है. 
  • मुंबई और कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9971 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत इन दोनों शहरों में 9140 रुपये है. 
  • चेन्नई और हैदराबाद में आज शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 9971 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इतने ही ग्राम के 22 कैरेट सोने की कीमत 9140 रुपये है. 
  • केरल और पुणे में 24 कैरेट के प्रति ग्राम सोने की कीमत 9971 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 9140 रुपये प्रति ग्राम है.  

चांदी की भी बढ़ी चमक

अगर चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत में एक दिन में 4000 का इजाफा हुआ है. जहां 1 किलो चांदी कीमत शुक्रवार 11 जुलाई को 1,11,000 रुपये थी. वहीं, आज इसकी कीमत प्रति किलो 1,15,000 रुपये है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में आज चांदी इसी रेट पर बिक रहे हैं. चेन्नई, हैदराबाद और केरल में तो यह 10000 रुपये और महंगे रेट पर बिक रही हैं. इन शहरों में 1 किलो चांदी की कीमत 1,25,000 रुपये है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

 

ये भी पढ़ें: 

ITR फाइल करते वक्त अपने पास रेडी रखें ये सारे डॉक्यूमेंट्स, रिटर्न भरने में नहीं होगी कोई परेशानी


Source: https://www.abplive.com/business/gold-prices-increase-with-the-beginning-of-sawan-24-carat-10-grams-gold-has-increased-by-710-to-99710-2977924

राधिका यादव मर्डर केसः कई दिन की प्लानिंग, 15 दिन से बैचेन…आरोपी पिता दीपक ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे Haryana News & Updates

राधिका यादव मर्डर केसः कई दिन की प्लानिंग, 15 दिन से बैचेन…आरोपी पिता दीपक ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे Haryana News & Updates

ईरान ने 16 दिन में 5 लाख अफगानियों को निकाला:  इजराइल से संघर्ष के बाद शरणार्थियों पर कार्रवाई तेज, बच्चों और महिलाओं की हालत खराब Today World News

ईरान ने 16 दिन में 5 लाख अफगानियों को निकाला: इजराइल से संघर्ष के बाद शरणार्थियों पर कार्रवाई तेज, बच्चों और महिलाओं की हालत खराब Today World News