in

सोने की तस्करी से कितना कमाती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ बड़ा खुलासा – India TV Hindi Politics & News

सोने की तस्करी से कितना कमाती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ बड़ा खुलासा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव।

कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बीते दिनों गोल्ड तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया था। जानकारी के मुताबिक, गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्टर और DGP हाऊसिंग की स्टेप डॉटर रन्या राव ने जमानत की अर्जी दाखिल की है जिस पर आज सुनवाई होगी। हालांकि, इससे पहले जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। इस बात का भी पता लगा है कि सोने की तस्करी से अभिनेत्री रान्या राव को कितना कमाई होती थी।

प्रति किलो पर एक लाख रुपये

DRI सूत्रों के मुताबिक अब तक कि जाँच में कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं। रान्या को गोल्ड तस्करी करने के बदले प्रति किलो पर एक लाख रुपये मिलते थे। इस बार वो 14 किलो सोने के साथ पकड़ी गईं। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि हर बार वो 12 से 15 लाख रुपये तक कि कमाई करती थीं।

एक साल में करीब 30 बार दुबई की यात्रा

पिछले एक साल में रान्या तकरीबन 30 बार और पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई गयी थीं। उनके बार बार दुबई जाने के सिलसिले से ही DRI को शक हुआ और रान्या पर नज़र रखी जाने लगी। DGP रैंक के अधिकारी की बेटी होने की बात कह कर हर बार वो तलाशी से बच जाती थीं। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन से एक कॉन्स्टेबल उसको एस्कॉर्ट करता था। इस बार भी बसवराजू नाम का कॉन्स्टेबल रान्या को एस्कॉर्ट करने पहुँचा था। जब DRI की टीम ने रान्या को पूछताछ के लिए रोका तो कॉन्स्टेबल ने उन्हें ये कहते हुए रोकने की कोशिश की कि रान्या DGP की बेटी हैं, लेकिन चूंकि DRI के पास टिप ऑफ था इसीलिए रान्या की तलाशी ली गई और 12 किलो सोने के साथ उन्हें अरेस्ट किया गया।

खास तरह का बेल्ट और जैकेट बनावाया

DRI के सूत्रों ने यह भी बताया कि इतना सोने को अपने लिबास के अंदर छिपाने के लिए रान्या ने एक खास तरह का बेल्ट और जैकेट बनावाया था जिसके अंदर वो सोने के बिस्किट छिपाकर लाती थी। घर की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिला है। इससे ये शक हो रहा है कि दुबई से बेंगलुरु के हर ट्रिप में उन्होंने सोने की तस्करी की होगी और अब तक अपने पिता का नाम लेकर वो तलाशी से बचती रही होंगी।

#

Latest India News



[ad_2]
सोने की तस्करी से कितना कमाती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ बड़ा खुलासा – India TV Hindi

Gurugram News: काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा  Latest Haryana News

Gurugram News: काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा Latest Haryana News

जयशंकर बोले- PoK मिलते ही कश्मीर मुद्दा खत्म हो जाएगा:  यहां का ज्यादातर मामला सुलझ चुका है, चीन पर कहा- हमारे बीच अनोखा रिश्ता Today World News

जयशंकर बोले- PoK मिलते ही कश्मीर मुद्दा खत्म हो जाएगा: यहां का ज्यादातर मामला सुलझ चुका है, चीन पर कहा- हमारे बीच अनोखा रिश्ता Today World News