Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार,11 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलवार को 1,24,595 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,23,970 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.
11 नवंबर की सुबह 10:35 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,25,091 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1100 रुपए की उछाल दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,25,839 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.
वहीं, मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक, एमसीएक्स पर चांदी 1,55,508 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. कारोबारी दिन की शुरुआत में चांदी 1,54,600 रुपए पर ओपन हुआ था. पिछले दिन की बंद की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 1800 रुपए की तेजी दर्ज की जा रही थी.
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,430 रुपए
22 कैरेट – 1,15,900 रुपए
18 कैरेट – 94,860 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,280 रुपए
22 कैरेट – 1,15,750 रुपए
18 कैरेट – 94,710 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,27,640 रुपए
22 कैरेट – 1,17,000 रुपए
18 कैरेट – 97,500 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,280 रुपए
22 कैरेट – 1,15,750 रुपए
18 कैरेट – 94,710 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,330 रुपए
22 कैरेट – 1,15,800 रुपए
18 कैरेट – 94,760 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,430 रुपए
22 कैरेट – 1,15,900 रुपए
18 कैरेट – 94,860 रुपए
पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,330 रुपए
22 कैरेट – 1,15,800 रुपए
18 कैरेट – 94,760 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,280 रुपए
22 कैरेट – 1,15,750 रुपए
18 कैरेट – 94,710 रुपए
भारत में शादियों के सीजन शुरु होने वाला है. ऐसे में एक बार फिर सोने की कीमतें आसमान छूने लगी है. आमलोगों के लिए सोना खरीदना अब मुश्किल होता जा रहा है. बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान किया है. शादी-विवाह जैसे शुभ अवसर पर अक्सर ही भारतीय सोना खरीदते हैं. भारतीय संस्कृति में सोना खरीदी को शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: तेज शुरुआत के तुरंत बाद फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 25,525 के नीचे
Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-on-11th-november-delhi-patna-mumbai-kolkata-city-wise-rates-mcx-gold-and-silver-price-updates-3041864


