[ad_1]
बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया भारत की जीत का जश्न
IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। भारत की बड़ी जीत के बाद आम जन से लेकर फिल्म जगत के सितारों में एक अलग ही उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सोनू सूद, अथिया शेट्टी, अनुष्का शर्मा, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल समेत अन्य हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की।
सोनू सूद ने जाहिर की खुशी
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वह 251 रनों का स्कोर बनाने में सफल रहे। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 252 रनों का टारगेट मिला था। भारतीय टीम ने 254 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। सोनू सूद ने लिखा, ‘चैंपियंस की फतेह… हमारे नायकों को बधाई।’

[ad_2]
सोनू सूद से अथिया शेट्टी तक, भारत की जीत पर झूमे सितारे – India TV Hindi