in

सोनू सूद ने धोखाधड़ी मामले में दी सफाई, अरेस्ट वारंट मिले के बाद पहला पोस्ट किया शेयर – India TV Hindi Latest Entertainment News

सोनू सूद ने धोखाधड़ी मामले में दी सफाई, अरेस्ट वारंट मिले के बाद पहला पोस्ट किया शेयर – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
सोनू सूद ने धोखाधड़ी मामले में दी सफाई

लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद के खिलाफ गैर-जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया है। इसके बाद एक्टर सोनू सूद ने आधिकारिक तौर पर इस मामले के बारे में खुलकर बात की और सच का खुलासा किया है। लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने वारंट जारी किया था। धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार की सुबह अब सोनू ने अपने एक्स अकाउंट पर एक नोट शेयर कर कहा कि उन्हें इस मामले में ‘गवाह’ बनने के लिए बुलाया गया था, जिससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की।

सोनू सूद ने धोखाधड़ी मामले में दी सफाई

एक्स पर एक्टर ने धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट मिलने की खबर के बाद लिखा, ‘हमें यह स्पष्ट करना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही खबरें मेरे लिए सनसनीखेज हैं। मामले को सीधे तौर पर कहें तो हमें माननीय न्यायालय द्वारा तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारे वकीलों ने जवाब दे दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम एक और बयान देंगे, जिसमें इस मामले में मैं अपनी बेगुनाही के सबूत आपके सामने भी पेश करूंगा।’

अटेंशन के लिए बदनाम किया

बयान के अंत में सोनू ने कहा, ‘हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही हम किसी भी तरह से इस मामले से जुड़े हुए हैं। यह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए किया गया है। यह दुखद है कि सेलेब्स को आसानी से निशाना बना दिया जाता है। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।’ जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होनी है।

सोनू सूद पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

लुधियाना के न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने यह वारंट जारी किया था। वहां के वकील राजेश खन्ना ने 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। उनका आरोप है कि मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला ने उन्हें रिजिका कॉइन में निवेश करने का लालच दिया था। इसी मामले में अदालत ने सोनू सूद को गवाही देने के लिए समन भेजा था, जिसके बाद वह कोर्ट नहीं पहुंचे और उनके नाम पर अरेस्ट वारंट जारी किया। मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। काम की बात करें तो सोनू को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था। इस फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक भी डेब्यू किया था।

Latest Bollywood News



[ad_2]
सोनू सूद ने धोखाधड़ी मामले में दी सफाई, अरेस्ट वारंट मिले के बाद पहला पोस्ट किया शेयर – India TV Hindi

फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार – India TV Hindi Today World News

फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार – India TV Hindi Today World News

Nigeria’s lithium mining ‘El dorado’ seeks to benefit from global demand Today World News

Nigeria’s lithium mining ‘El dorado’ seeks to benefit from global demand Today World News