in

‘सोनू’ ने गुपचुप रचा लिया ब्याह? मांग में सिंदूर लगाए शादी के जोड़े में दिखीं झील मेहता Latest Entertainment News

‘सोनू’ ने गुपचुप रचा लिया ब्याह? मांग में सिंदूर लगाए शादी के जोड़े में दिखीं झील मेहता Latest Entertainment News

[ad_1]

TMKOC Fame Jheel Mehta: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 15 सालों से ज्यादा से समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो के हर कैरेक्टर की अपनी एक अलग जगह है. एक्टर्स ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस झील मेहता को भी शो में देखा जाता था. वो इस सीरियल में सोनालिका भिड़े (छोटी सोनू) के रोल में थीं. इस वक्त झील अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मांग में सिंदूर, लाल जोड़ा पहनकर खूब इठलाती हुई नजर आ रही है. 

‘तारक मेहता’ की ‘सोनू’ ने गुपचुप रचा लिया ब्याह? 

झील अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी और अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मांग में सिंदूर और लाल लिबाज पहने हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं. 


वीडियो के कैप्शन में झील ने बताया है कि वह अभी से साल 2024 की बेस्ट ब्राइड बनने की प्रैक्टिस कर रही है. लुक की बात करें तो इस वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है. साथ ही सिंदूर लगाकर झील खूब इठलाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. वीडियो देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 


 मांग में सिंदूर लगाए शादी के जोड़े में दिखीं एक्ट्रेस

#

बता दें कि झील मेहता के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य ने उन्हें जनवरी में प्रपोज किया था और उनकी शादी की डेट अभी तक फिक्स नहीं हो पाई है. काम की बात करें तो झील ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाद से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं. एक्टिंग छोड़कर अब वो एक मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं.

 

यह भी पढ़ें:  YRKKH फेम इस लीड एक्टर को जब पड़ा दिल का दौरा, रातों-रात बदले थे कई हॉस्पिटल, खुद किया खुलासा



[ad_2]
‘सोनू’ ने गुपचुप रचा लिया ब्याह? मांग में सिंदूर लगाए शादी के जोड़े में दिखीं झील मेहता

सुबह-दोपहर-शाम किस समय पीनी चाहिए कॉफी, जानें कैफीन लेने का सही समय Health Updates

सुबह-दोपहर-शाम किस समय पीनी चाहिए कॉफी, जानें कैफीन लेने का सही समय Health Updates

गधों के बाद अब पाकिस्तान में हो रही चूहे और बिल्लियों की चर्चा, आखिर क्यों? – India TV Hindi Today World News

गधों के बाद अब पाकिस्तान में हो रही चूहे और बिल्लियों की चर्चा, आखिर क्यों? – India TV Hindi Today World News