in

सोनीपत: 42 लाख से पेयजल लाइन डालने का काम शुरू, विधायक व मेयर ने तोड़ा नारियल Latest Sonipat News

सोनीपत: 42 लाख से पेयजल लाइन डालने का काम शुरू, विधायक व मेयर ने तोड़ा नारियल Latest Sonipat News


वॉर्ड नंबर 11 के ज्ञान नगर में सोमवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने नारियल तोड़कर पेयजल लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इस पर 42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने बताया कि ज्ञान नगर व भीम नगर में पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कई महीने से दूषित पेयजल आपूर्ति होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर नगर निगम की आरे से पेयजल लाइन बदलने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। टेंडर आवंटित होने के बाद अब लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। लाइन डालने के कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के लाेगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। मेयर राजीव जैन ने संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को पूरे कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद इंदू वलेचा, संजीव वलेचा, अशोक गर्ग, मदन सिंह जोगी, मुकेश वर्मा, जगदीश, राजेंद्र फौजी, राजबीर राठी, जयकिशन जैन, कांता, भतेरी भी मौजूद रहीं।

सोनीपत: 42 लाख से पेयजल लाइन डालने का काम शुरू, विधायक व मेयर ने तोड़ा नारियल

हिसार: किसान सभा ने जलाई बीज बिल 2025 की प्रतियां  Latest Haryana News

हिसार: किसान सभा ने जलाई बीज बिल 2025 की प्रतियां Latest Haryana News

Zelenskyy says Ukraine’s peace talks with U.S. constructive but not easy Today World News

Zelenskyy says Ukraine’s peace talks with U.S. constructive but not easy Today World News