in

सोनीपत से पहरावर भेजी रोडवेज बसें, 45 से ज्यादा रूट प्रभावित होने से यात्री रहे परेशान Latest Sonipat News

सोनीपत से पहरावर भेजी रोडवेज बसें, 45 से ज्यादा रूट प्रभावित होने से यात्री रहे परेशान Latest Sonipat News


रोहतक के गांव पहरावर में शुक्रवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह में 406 बसों को लगाया गया है। समारोह के चलते रोडवेज बसों के नारनौल, हिसार, रोहतक रूट समेत सभी लोकल रूट बंद रहे। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य की तरफ जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ौत व रोहतक रूट पर जाने वाले यात्री बस अड्डे पर रोडवेज बस के आने का इंतजार करते रहे।

राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिलेभर से 102 रोडवेज बसों का इंतजाम किया था। सोनीपत से नारनौल, हिसार, रोहतक, पानीपत व लोकल ग्रामीण रूट शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। जयपुर व आगरा रूट से दो-दो बसों व लुधियाना रूट से एक बस को हटाया है।

वहीं, चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर 50 फीसदी बसें चलाई जाएंगी। लोगों को पहरावर गांव में ले जाने के लिए 406 बसों का प्रबंध किया गया। इनमें 302 रोडवेज व 104 निजी बसें शामिल है। गुरुग्राम डिपो से 70, फरीदाबाद व दिल्ली डिपो से 50-50 व पलवल डिपो से 30 बसों को सोनीपत मंगाया है। कई रूट पर बसों की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोनीपत से पहरावर भेजी रोडवेज बसें, 45 से ज्यादा रूट प्रभावित होने से यात्री रहे परेशान

पत्रकारिता सच को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम : सतवीर Latest Haryana News

पत्रकारिता सच को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम : सतवीर Latest Haryana News

Fatehabad News: सूलीखेड़ा सरपंच पद के लिए अंतिम दिन आए छह नामांकन  Haryana Circle News

Fatehabad News: सूलीखेड़ा सरपंच पद के लिए अंतिम दिन आए छह नामांकन Haryana Circle News