शहर में सुबह उमस भरी गर्मी के बीच दोपहर को अचानक छाए काले बादलों के बाद झमाझम बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज की। करीब एक सप्ताह से सुबह या दोपहर को छाने वाले काले बादल बिना बरसे ही आगे हवाओं के साथ निकल जाते थे। बुधवार दोपहर को करीब 2 से 3 बजे तक हुई सावन माह की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई।
वहीं झमाझम बारिश ने शहर मेें निकासी व्यवस्था की पोल भी खोल दी। बारिश से सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश से शहर में हर चौक-चौराहे, गली मोहल्ले से लेकर पॉश इलाकों तक जलभराव की स्थिति बन गई। कच्चे क्वार्टर रोड, मॉडल टाउन, गीता भवन चौक, ककरोई चौक, सुभाष चौक, सब्जी मंडी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एक घंटे की बारिश से ही जलभराव हो गया।
सोनीपत: सावन माह की पहली बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत