संयुक्त किसान मोर्चा की सोनीपत कमेटी की ओर से बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया गया। किसानों ने गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला से पुलिस लाइन के गेट तक जुलूस निकाला और वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति व केंद्र सरकार का पुतला जलाया। साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इससे पहले छोटूराम धर्मशाला में किसान की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड श्रद्धानंद सोलंकी ने की। बैठक का संचालन कर रहे कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी ने बताया कि अमेरिकी साम्राज्यवाद समेत पूरी दुनिया की पूंजीवादी व्यवस्था भारी संकट से जूझ रही है। पूंजीपति वर्ग जनता की मेहनत की कमाई लूटने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों पर भारी टैरिफ लगाए हैं और रूस से तेल खरीदने के नाम पर भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाकर 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। किसान अपने अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान रघुबीर मलिक, भगत सिंह, हंसराज, ईश्वर सिंह दहिया, जयकरण, सुरेश, शशिकांत मलिक, रोहताश बेनीवाल, डॉ. सतपाल भी मौजूद रहे।
सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

