
शिक्षा विभाग की ओर से मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में चल रहे समर स्कूल प्रेरणा-2025 शिविर में विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप की नजर से सितारे व रॉकेट से भविष्य की उड़ान भरी। शिविर के 13वें दिन विद्यार्थियों को विज्ञान की अनोखी यात्रा का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें टेलीस्कोप (दूरदर्शी दूरबीन) के माध्यम से विज्ञान व गणित विषय पर जानकारी दी गई।
प्रेरणा शिविर के तहत नेटवेब व सतमित्रा फाउंडेशन के सहयाेग से भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन सोसाइटी (एसपीएसटीआई) की ओर से विद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव कार्यशाला का दूसरा दिन रहा। महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर की शुरुआत विद्यार्थियों ने मोबाइल विज्ञान लैब के अंतर्गत आर्मेचर रॉकेटरी कार्यशाला में भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने स्वयं 20 रॉकेट तैयार कर उन्हें प्रक्षेपित (छोड़ना) किया। स्काई वॉच सत्र में विद्यार्थियों ने रिफ्लेक्टर व रिफ्रैक्टर टेलीस्कोप की सहायता से चंद्रमा, ग्रहों, आकाशीय पिंडों का अवलोकन किया। यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए अत्यंत रोमांचक व प्रेरणादायक रहा।
सोनीपत: विज्ञान महोत्सव कार्यशाला का राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में हुआ आयोजन