अमेरिका के बर्मिंघम शहर में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के दौरान भारत का परचम लहरा कर लौटे खिलाड़ियों का रविवार को सम्मान किया गया। लड़सौली गांव निवासी भारत केसरी व हिंद केसरी पहलवान नवीन मोर ने 130 किलोग्राम ग्रीको-रोमन स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक व फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता। नवीन मोर हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
रविवार को नवीन मोर का मुरथल अड्डे पर खेलप्रेमियों ने स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक देवेंद्र कादियान व पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक ने पहलवान नवीन मोर को फूलमाला पहना कर बधाई दी। इसके बाद नवीन मोर को मुरथल से उनके गांव लड़सौली तक खुली जीप में लाया गया। गांव में द्रोणाचार्य गुरु हनुमान कुश्ती-कबड्डी अकादमी व माता धनकौर देवी स्पोर्ट्स क्लब में उनका ग्रामीणों ने सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व कबड्डी कप्तान चांद राम मोर, एकेडमी के अध्यक्ष धर्मवीर मोर, राज सिंह, अनिल कुमार, सरपंच पति प्रियव्रत मोर सहित अन्य मौजूद रहे।
सोनीपत: वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में परचम लहरा कर लौटे खिलाड़ियों का हुआ सम्मान