भिवानी में रविवार को आयोजित हुए राज्य स्तरीय दक्ष प्रजापति समारोह में 21 बसें लगाई गईं जिसकी वजह से दिल्ली व पानीपत रूट पर बसों की कमी होने से बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों के रूट बंद होने की वजह से बसाें को भिवानी भेजा गया था। कुछ बसों को दिल्ली व पानीपत रूट से हटाया गया था।
सरकार की आरे से राज्य स्तरीय दक्ष प्रजापति समारोह के लिए सोनीपत डिपो से 22 बसें मांगी गई थीं। इनमें से 21 बसें जिले के विभिन्न गांवों से लोगों को लेकर भिवानी पहुंचीं। इनमें से अधिकतर बसों को ग्रामीण रूटों से हटाया गया था। बस अड्डे पर रविवार दोपहर दिल्ली व पानीपत रूट पर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही। काफी देर तक बसें नहीं मिलने के कारण यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र पर बसों की जानकारी लेने के लिए दौड़ लगाते रहे, लेकिन बसों की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाई।
सोनीपत: राज्य स्तरीय दक्ष प्रजापति समारोह में गईं 21 बसें, यात्री परेशान