सोनीपत के गांव दुभेटा के सरपंच पर पांच राउंड फायरिंग करने के मामले में सरपंच ने अज्ञात हमलावरों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। सरपंच ने इस संबंध में गन्नौर थाना में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है।
सरपंच विकास ने पुलिस को बताया कि वह वीरवार रात को कार में सवार होकर अपने गांव दुभेटा से सोनीपत सेक्टर-33 स्थित सुपरमैक्स सोसाइटी में अपने घर लौट रहे थे। वह रोजाना सुबह गांव में आते हैं और रात को वापस लौट जाते हैं। जब वह गांव कैलाना के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनकी कार पर अचानक फायरिंग कर दी। उन्होंने तुरंत अपनी कार को साइड में रोक लिया।
वह कार में बैठे रहे। हमलावरों ने उन पर करीब पांच गोलियां चलाई और फिर जान से मारने की धमकी देकर नहर के रास्ते सिटावली गांव की तरफ भाग गए। उनके जाने के वह कार से उतरकर कैलाना गांव की तरफ भागे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। रात को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरपंच विकास का कहना है कि हमला अचानक हुआ, जिससे वह स्तब्ध हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है।
सरपंच ने गोली चलाने की सूचना दी थी। उनकी कार में गोलियां लगी हैं। सरपंच पर करीब पांच फायर किए हैं। हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, थाना प्रभारी, गन्नौर।
सोनीपत में सरपंच ने दर्ज कराया हत्या की कोशिश का मुकदमा



