in

सोनीपत में शोभायात्रा निकाल श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का किया शुभारंभ Latest Sonipat News

सोनीपत में शोभायात्रा निकाल श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का किया शुभारंभ Latest Sonipat News


मॉडल टाउन स्थित श्री नवदुर्गा शक्ति सिद्धपीठ मंदिर में बुधवार को ब्रह्मर्षि नंदकिशोर शास्त्री महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 52वें श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा नवदुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गीता भवन रोड, ओल्ड डीसी रोड, फ्रेंडस पार्क होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

शोभायात्रा में काफी महिलाओं ने कलश उठाकर भाग लिया। मंदिर समिति के सदस्य भूषण कुमार, राजकुमार, रमेश मुखी, संजय धवन, रमेश सोढ़ी, यशपाल ने बताया कि दोपहर बाद मंदिर में पूजा-अर्चना, वेद पाठियों के स्वागत के साथ दुर्गा पाठ व महायज्ञ प्रारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि श्री रुद्र चंडी महायज्ञ 15 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। 6 से 15 नवंबर तक दोपहर 3 बजे सुंदरकांड पाठ, देवी भागवत कथा का मूल पाठ किया जाएगा। 16 नवंबर को कन्या पूजन कर भंडारा लगाया जाएगा।

सोनीपत में शोभायात्रा निकाल श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का किया शुभारंभ

फतेहाबाद में पार्षदों का धरना जारी, आज डीएमसी के साथ होगी बैठक, हंगामे के आसार  Haryana Circle News

फतेहाबाद में पार्षदों का धरना जारी, आज डीएमसी के साथ होगी बैठक, हंगामे के आसार Haryana Circle News

Tom Moody appointed LSG’s global director of cricket Today Sports News

Tom Moody appointed LSG’s global director of cricket Today Sports News